TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

JioHotstar के बाद Netflix-Prime Video भी होंगे मर्ज? फैंस ने रखी सोशल मीडिया पर डिमांड

Fans Demand Netflix-Prime Video Merger: जियो और हॉटस्टार का मर्जर पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। 14 फरवरी को JioHotstar के आधिकारिक लॉन्च के बाद से ये बात सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल गई।

Fans Demand Netflix-Prime Video Merger
Fans Demand Netflix-Prime Video Merger: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जियो और हॉटस्टार के मर्जर के ऐलान के बाद से हर तरफ इसी के बारे में ही बातें हो रही हैं। 14 फरवरी को जियो और हॉटस्टार को आधिकारिक तौर पर एक साथ मर्ज कर दिया गया। जहां Jio और Hotstar का मर्जर भारतीय ओटीटी प्लेटफार्मों में नया अध्याय जोड़ सकता है, वहीं अब लोग इसी तरह के मर्जर की मांग नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो को लेकर भी कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं फैंस अब सोशल मीडिया पर क्या डिमांड रख रहे हैं।

नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के मर्जर की डिमांड

दरअसल लोगों का मानना है कि अगर नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो का भी एक साथ मर्जर हो जाए, तो इससे दोनों प्लेटफार्मों के कंटेंट की ताकत को जोड़कर जियो हॉटस्टार को कड़ी टक्कर दी जा सकती है। सोशल मीडिया पर इस बारे में चर्चे भी हो रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा होना असंभव है। नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के बीच सीधी प्रतिस्पर्धा है और ऐसे में उनके मर्जर की कोई संभावना नहीं दिखाई देती।

क्या नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो होंगे मर्ज? 

हालांकि इस मजाकिया विचार से जुड़ा एक अहम पहलू ये है कि दोनों ओटीटी प्लेटफार्मों के पास प्रीमियम कंटेंट और दर्शकों की एक बड़ी संख्या है। लेकिन ये भी सही है कि दोनों का एक-दूसरे से सीधा मुकाबला है और इस तरह के मर्जर के बारे में सोचना भी फिलहाल न तो व्यावहारिक है और न ही संभावित।

---विज्ञापन---

Jio और Hotstar के मर्जर से क्या होगा?

इस बीच Jio और Hotstar के मर्जर पर व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि ये भारतीय सिनेमा उद्योग के लिए एक अच्छा कदम साबित हो सकता है। Jio और Hotstar के मिलकर काम करने से भारतीय ओटीटी प्लेटफार्मों में एक नई क्रांति ला सकते हैं, जिससे अलग-अलग तरह के ओरिजिनल कंटेंट की मात्रा बढ़ सकती है। साथ ही ये निवेश को भी बढ़ावा दे सकता है, जिससे और भी अलग तरह के शोज और फिल्म्स भारतीय दर्शकों तक पहुंच सकेंगे।

---विज्ञापन---

Jio और Hotstar का मर्जर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए न सिर्फ एक नई शुरुआत हो सकता है, बल्कि ये भारतीय सिनेमा को एक ग्लोबल मंच पर स्थापित करने में भी मदद कर सकता है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ये दोनों प्लेटफार्म भविष्य में और ज्यादा रिच और डाइवर्स कंटेंट लेकर आते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के बाद इस बड़े शो में दिखेंगी Chum Darang! Sanaya Irani का भी नाम


Topics: