TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Hina Khan के बाद एक और एक्टर को हुआ कैंसर, इमोशनल होकर बताई तीसरी बार बीमारी होने की बात

Colin Egglesfield Diagnosed With Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान के कैंसर के बाद अब एक और एक्टर को कैंसर हुआ है। आखिर कौन है ये एक्टर जिसे तीसरी बार ये बीमारी हुई है, चलिए आपको बताते हैं।

Hina Khan
Colin Egglesfield Diagnosed With Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान के कैंसर के बाद अब एक और अभिनेता के इस बीमारी के चपेट में आने में खबर आ रही है। हॉलीवुड अभिनेता कोलिन एग्लेसफील्ड को भी अब कैंसर का सामना करना पड़ रहा है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि कोलिन को ये बीमारी तीसरी बार हुई है। चलिए आपको बताते हैं एक्टर ने इस पर अपने फैंस को क्या अपडेट दिया है।

कोलिन ने फैंस को दी जानकारी 

अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर कोलिन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए ये खुलासा किया कि उन्हें तीसरी बार कैंसर का सामना करना पड़ा है। एग्लेसफील्ड ने इस मुश्किल समय में मिले सपोर्ट के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया और लोगों से अपनी हेल्थ की जांच करवाने की अपील की।

एक्टर वीडियो में हो गए इमोशनल

पोस्ट करते हुए एक्टर ने कहा- 'ये वाकई में डरावना है'। वीडियो जारी करते हुए एक्टर ने कहा कि ये भ्रमित करने वाला है, थकान पैदा करता है और मैं बहुत आभारी हूं कि मेरे पास इतने लोग हैं जिन्होंने इस मुश्किल समय में मेरा साथ दिया। इस जीवन के नए अध्याय में, जहां मैं अभी भी सीख रहा हूं और बढ़ रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि मैं इसे सबसे बेहतर तरीके से जीने का तरीका ढूंढ पाऊं।' 'ऑल माय चिल्ड्रन' और 'मेलरोस प्लेस' जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस कोलिन एग्लेसफील्ड ने इस हफ्ते एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि पिछले साल उन्हें प्रोस्टेट कैंसर का पता चला था। पोस्ट में उन्होंने अपनी सर्जरी के बाद की तस्वीरें भी साझा कीं और बताया कि उन्होंने कैंसर को जल्दी पकड़ने के बाद सक्रिय कदम उठाने के लिए ये फैसला लिया था।

कोलिन का कैंसर फिर से लौट आया 

कोलिन ने शुक्रवार को वीडियो में ये भी बताया कि उनका पहला कैंसर 2006 में टेस्टिकुलर कैंसर के रूप में सामने आया था जब वो 'ऑल माय चिल्ड्रन' पर काम कर रहे थे। उन्होंने उस समय सर्जरी और रेडिएशन थैरेपी ली, लेकिन एक साल बाद उनका कैंसर फिर से लौट आया था। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के मुताबिक, टेस्टिकुलर कैंसर एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें एक या दोनों अंडकोष में कैंसर की कोशिकाएं बनती हैं। ये बीमारी मुख्य रूप से 20 से 34 साल के पुरुषों में पाई जाती है और इलाज के बाद भी ये लौट सकता है। कोलिन ने कहा कि ये दुर्लभ है कि कोई व्यक्ति टेस्टिकुलर कैंसर से दो बार पीड़ित हो, लेकिन अब ये समस्या बढ़ती जा रही है। यह भी पढ़ें: Sky Force BO Collection: पहले दिन फिल्म ने मचाया भौकाल या निकला दम, क्या रही बॉक्स ऑफिस पर कमाई?


Topics: