---विज्ञापन---

Natasa Stankovic के बाद एक और एक्ट्रेस की शादी में दरार? अब Divya Agarwal ने हटाई शादी की फोटोज

Divya Agarwal Deletes Wedding Photos: हार्दिक और नताशा के बाद अब दिव्या अग्रवाल की शादीशुदा जिंदगी में तूफान की खबरें सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस ने हनीमून से लौटते ही सोशल मीडिया से अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। अब उन्होंने ऐसा क्यों किया और क्या वो पति से अलग होने वाली हैं चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: May 27, 2024 16:49
Share :
Divya Agarwal Deletes Wedding Photos
Divya Agarwal Deletes Wedding Photos

Divya Agarwal Deletes Wedding Photos: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक के बाद एक शॉकिंग खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे ब्रेकअप और डाइवोर्स का सीजन चल रहा हो। कई सेलिब्रिटीज के रिश्ते में दरार पड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। एक तरफ एक्ट्रेस दलजीत कौर (Daljeet Kaur) अपने दूसरे पति पर संगीन आरोप लगा रही हैं। तो दूसरी तरफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अलग होने की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। इसी बीच अब टीवी की एक और एक्ट्रेस की शादी में तनाव की खबरें सामने आ गई हैं।

क्या टूटने वाली है दिव्या अग्रवाल की शादी?

दुल्हन बनने के 3 महीने बाद ही दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के रिश्ते में खटास पड़ गई है अब कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है। दरअसल, फरवरी के महीने में दिव्या अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड अपूर्वा पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) संग अपने घर में ही शादी रचाई थी। लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि हनीमून के बाद इनका रिश्ता डगमगा गया है। लेकिन अब अचानक ऐसी खबरें क्यों उड़ने लगीं और प्रेग्नेंसी की रूमर्स के बाद बात तलाक पर कैसे आ गई चलिए जानते हैं। इसका हिंट लोगों को खुद दिव्या ने दिया है।

---विज्ञापन---

शादी और पति की सारी तस्वीरें की डिलीट!

दरअसल, एक्ट्रेस ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बड़े बदलाव किए हैं। जब आप दिव्या का इंस्टाग्राम अकाउंट देखेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, अब दिव्या अग्रवाल के इंस्टाग्राम पर आपको उनकी शादी की एक भी तस्वीर या वीडियो देखने को नहीं मिलेगी। एक्ट्रेस ने उन सभी तस्वीरों और वीडियो को या तो हाईड कर दिया है या फिर डिलीट कर दिया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने डेटिंग के दौरान के भी सारे रोमांटिक पोस्ट आने अकाउंट से हटा दिए हैं। अब ये देखकर फैंस भी हैरान हैं।

यह भी पढ़ें: भाई की टांग तोड़ी..FIR की तो फ‍िर मारा, Munawar के साथ जेल गए कॉमेड‍ियन को अब बीच सड़क पीटा, Video Viral

हनीमून से लौटते ही एक्ट्रेस ने क्यों उठाया ये कदम?

इसके अलावा एक और चीज है जो फैंस को परेशान कर रही है। वो ये है कि दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा पडगांवकर हाल ही में हनीमून मनाकर लौटे हैं। इस कपल ने हनीमून से रोमांटिक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाई थी। वहीं, अब लोगों के मन में ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि हनीमून पर इस कपल के बीच ऐसा क्या हो गया कि दिव्या ने लौटते ही अपनी शादी की और पति के साथ ही सभी पोस्ट डिलीट कर दी हैं। खैर ये कोई पब्लिसिटी स्टंट या कोई PR स्ट्रेटेजी भी हो सकती है। ऐसे में सच क्या है ये तो बस दिव्या और अपूर्व ही जानते हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 27, 2024 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें