TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

साइबर फ्रॉड का शिकार हुए आफताब शिवदासानी, लाखों रुपये की हुई ठगी

Aftab Shivdasani's cyber fraud: बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी साइगर ठगी का शिकार हो गए हैं और उनसे 1.5 लाख रुपये ठग लिए गए हैं।

Aftab Shivdasani
Aftab Shivdasani's cyber fraud: बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी साइगर ठगी का शिकार हो गए हैं और उनसे 1.5 लाख रुपये ठग लिए गए हैं। साइबर ठगों ने निजी बैंक के उनके खाते के केवाईसी (Know Your Customer- KYC)) कराने के नाम पर 1.5 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले की शिकायत पुलिस में भी की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- अब राजनीति में हाथ आजमाएंगे अक्षय कुमार? जानें ‘मिशन रानीगंज’ एक्टर का जवाब कैसे हुई ठगी इस पूरे मामले में बांद्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई तथा अगले दिन इसके संबंध में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा,'अभिनेता को किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से मैसेज मिला। उस संदेश में उन्हें बैंक से संबंधित केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) जानकारियां अपडेट कराने का निर्देश दिया गया था और ऐसा नहीं होने पर खाते को निलंबित किए जाने की चेतावनी दी गई थी। आफताब शिवदासानी ने उस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद उन्होंने अन्य निर्देशों का पालन किया जिसके बाद उन्हें संदेश आया कि उनके खाते से 1,49,999 रुपये निकल गए हैं।' पुलिस ने दर्ज किया मामला अधिकारी ने आगे बताया कि इसके बाद अभिनेता ने सोमवार को बैंक प्रबंधक से संपर्क किया और उनकी सलाह के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा धारा 420 (ठगी) समेत भादंसं और सूचना प्रौद्योगिकी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि आफताब शिवदासानी के सिनेमाई करियर में 'मस्त', 'मस्ती', 'हंगामा' समेत कई बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं।

आफताब का सिनेमाई करियर

आफताब का सिनेमाई करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू हुआ था। आफताब ने 1987 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर इंडिया में जुगल का किरदार किया था। वहीं इसके अलावा वो शहंशाह, चालबाज साईडी और इंसानियत जैसी फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार नजर आए। वहीं साल 1999 में फिल्म मस्त से बतौर लीड उनका डेब्यू किया। आफताब को शुरुआती करियर में काफी पसंद किया गया लेकिन धीरे धीरे उनका स्टारडम कम होने लगा। आफताब की यादगार फिल्मों में प्रमुख तौर पर मस्त, हंगामा, मस्ती आदि ही याद आती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---