Adult Star Sophia Leone Death Reason Revealed: 26 साल की एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी 5 महीने पहले न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं। उनके निधन की खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया था। संदिग्ध हालात में हुए एक्ट्रेस के निधन को लेकर पुलिस की जांच जारी थी। अब अल्बुकर्क पुलिस विभाग ने एडल्ट स्टार की मौत पर चौंकाने वाले सच का खुलासा किया है। साथ ही उन दावों को झूठ करार दिया है, जिसमें सोफिया की मौत की जांच ‘डकैती और हत्या’ के आधार पर किया जाना बताया गया था। जाहिर है कि जब मार्च महीने में सोफिया लियोनी की मौत की खबर आई थी, उस वक्त डेड बॉडी के शुरुआती परीक्षण में मौत की असली वजह सामने नहीं आई थी और मौत को संदिग्ध बताया गया था। अब पुलिस ने मौत की असली वजह का खुलासा कर दिया है।
मौत की वजह का असली सच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी की मौत की जांच के दौरान पता चला है कि एक्ट्रेस की मौत ओवरडोज की वजह से हुई थी। सोफिया की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने बहुत शराब पी रखी थी। उनके मन में कई बार सुसाइड के ख्याल भी आ चुके थे। हालांकि एक्ट्रेस की मां का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उनकी बेटी की मानसिक संबंधी समस्याओं ने उसकी मौत में भूमिका निभाई है या नहीं। हालांकि सोफिया की मां के इस खुलासे के बाद पता चल गया है कि एडल्ट स्टार की मौत के पीछे असली वजह क्या थी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम कंटेस्टेंट की प्रेग्नेंसी पर बड़ा खुलासा, 6 साल से बच्चे को तरस रहा था कपल
एडल्ट स्टार की मां ने किया खुलासा
अल्बुकर्क में कानून प्रवर्तन ने मंगलवार को अपने बयान में बताया है कि सोफिया लियोनी की मौत अचानक ओवरडोज की वजह से हुई थी। हालांकि जांच में यह नहीं पता चल सका है कि किस विशिष्ट पदार्थ के जरिए सोफिया की मौत हुई। पुलिस का कहना है कि यह कंफर्म है कि मौत दुर्घटनावश हुई थी, आत्म क्षति नहीं थी। इसके साथ ही कानून प्रवर्तन ने एडल्ट स्टार के परिवार को अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
कम उम्र में मिली थी बड़ी पॉपुलैरिटी
गौरतलब है कि एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी की मौत महज 26 साल की उम्र में हो गई थी। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। लोग हैरान थे कि अचानक सोफिया अपने फ्लैट में मृत कैसे मिलीं? वहीं उनके निधन पर परिवार ने बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया था कि उनकी बेटी काफी खुश मिजाज वाली थी। वो ट्रैवलिंग का शौक रखती थी और जानवरों से प्यार करती थी। ऐसे में अचानक उनकी मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा था।
Our hearts are broken by the untimely and tragic passing of our beloved Sophia Leone. A beautiful spirit who touched many of us. RIP sweet angel and know how much we loved you. A gofund me has been started for her family. https://t.co/XrrXzRLEsw
— 101 Modeling (@101ModelingInc) March 9, 2024
बता दें कि सोफिया लियोनी ने कम उम्र में बेहद पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। इंस्टाग्राम पर उनके 279 हजार फॉलोअर्स थे। उन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था। एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में वो बड़ा नाम बन चुकी थीं।