TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Aditya Roy Kapoor Birthday: श्रद्धा कपूर के बाद इन हसीनाओं को कर चुके हैं डेट, फिल्हाल इस एक्टर की बेटी संग जुड़ रहा है नाम

Aditya Roy Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता के चार्मिंग लुक के चलते उनके पास तगड़ी फीमेल फैन बेस है, जो ना सिर्फ भारत में हैं, बल्कि अन्य देशों में भी मौजूद हैं। वहीं आशिकी बॉय जल्द ही अपने अपकमिंग फिल्म ओम: बैटल […]

Aditya Roy Kapoor Birthday: श्रद्धा कपूर के बाद इन हसीनाओं कर चकु हैं डेट, फिल्हाल इस एक्टर की बेटी संग जुड़ रहा है नाम

Aditya Roy Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता के चार्मिंग लुक के चलते उनके पास तगड़ी फीमेल फैन बेस है, जो ना सिर्फ भारत में हैं, बल्कि अन्य देशों में भी मौजूद हैं।

वहीं आशिकी बॉय जल्द ही अपने अपकमिंग फिल्म ओम: बैटल विदइन (Om: The Battle Within) के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाले हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें 2023 Grammy Nominations: संगीत का जश्न मनाने वाली सबसे बड़ी रात ‘ग्रैमी’ की नॉमिनेशन लिस्ट देखें यहां

---विज्ञापन---

 

कब, कहां हुआ जन्म

आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor Birthday) का जन्म 16 नंवबर, 1985 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता एक पंजाबी परिवार से थे और उनकी मां का नाम सैलोम रॉय कपूर है, जो मॉडलिंग किया करती थीं। बाद में वे फिल्म कोरियोग्राफर भी बनीं। आदित्य की मां को ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म ‘बॉबी’ के गाने ‘मैं शायर तो नहीं’ की कोरियोग्राफी के लिए जाना जाता है।

इन हसीनाओं के साथ रहा है अफेयर

एक्टर ने ‘आशिकी 2’ में बेहतरीन काम किया था, जिसमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) उनकी को-एक्टर थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसी फिल्म के दौरान दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आईं, पर ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और इनका ब्रेकअप हो गया।

जिसके बाद एक्टर का नाम अहाना देवल (Ahana Deol), दिया धवन (Diva Dhawan) के साथ भी जोड़ा गया। वहीं ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य इन दिनों चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई पार्टीज में एक साथ शिरकत करते हुए देखा जा चुका है।

अभी पढ़ें Uunchai Box Office Collection Day 5: पांचवे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

 

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) को आखिरी बार फिल्म राष्ट्र कवछ (Rashtra Kavach) में देखा गया था। इसके अलावा वो ‘ये जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawani Hai Deewani), ‘आशिकी 2’ (Ashiqui 2), ‘सड़क 2’ (Sarak 2), ‘मलंग’ (Malang), ‘लुडो’ (Ludo), ‘फितूर’ (Fitoor), ‘कलंक’ (Kalang), ‘ओके जानू’ (Ok Jannu) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.