TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

अदिति शर्मा ने क्यों छुपाई थी शादी? एक्ट्रेस बोलीं- ‘मेरे वकील अदालत में सबूत पेश करेंगे’

अदिति शर्मा ने पति के आरोपी पर अब पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया है कि अभिनीत कौशिक उनके साथ कैसा बर्ताव करते थे? अब इस मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं।

Aditi Sharma File Photo
टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा की सीक्रेट वेडिंग अब खतरे में है। एक्ट्रेस के पति अभिनीत कौशिक ने उन पर चीटिंग करने के आरोप लगाकर सभी को हैरान कर दिया है। अदिति शर्मा पर उनके Apollena के को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने के आरोप हैं। सामर्थ्य गुप्ता अपनी तरफ से सफाई पेश कर चुके हैं। वहीं, अब अदिति शर्मा ने भी इस कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने India Forums को दिए इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं।

अदिति शर्मा ने शादी पर तोड़ी चुप्पी

अदिति शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनकी शादी सीक्रेट नहीं बल्कि प्राइवेट थी। इसके बारे में उनके परिवार वाले, दोस्त और रिश्तेदार जानते थे। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इस शादी को कभी भी 'नकली' नहीं कहा। उनका कहना है कि वो अभिनीत कौशिक से बहुत प्यार करती थीं और उन्हें खोना नहीं चाहती थीं और इसीलिए वो इस शादी के लिए राजी हुई थीं। उन्होंने इस शादी को छिपाकर क्यों रखा था? उसका कारण भी दिया है।

शो की वजह से छिपाई थी शादी

अदिति शर्मा ने कहा कि वो अपने करियर कमिटमेंट्स की वजह से इसे पब्लिसाइज नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि Apollena में उनके किरदार की उम्र 18 साल है। अदिति शर्मा ने खुलासा किया कि अभिनीत के परिवार की तरफ से उन पर शादी का काफी दबाव था। अभिनीत के पास और भी प्रपोजल थे और उन्हें डर था कि कहीं वो उन्हें खो न दें। ऐसे में जब 'खतरों के खिलाड़ी' के दौरान रोमानिया में उन्होंने प्रपोज किया तो एक्ट्रेस ने तुरंत हां कह दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि कई बार उनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव आए और कई बार वो ब्रेकअप भी करना चाहते थे, लेकिन अदिति को यही लगता रहा कि शादी के बाद सब बदल जाएगा।

पति करता था एक्ट्रेस और उनके परिवार वालों के साथ मिसबिहेव

अदिति शर्मा ने खुलासा किया कि शादी के 1 महीने बाद ही सीरियस इश्यूज होने लगे। एक्ट्रेस ने पति पर अपने और अपने परिवार के साथ मिसबिहेव करने के आरोप लगाए हैं। अभिनीत ने कई बार दोस्तों के सामने भी एक्ट्रेस को अपमानित किया था। अपने ऊपर लगे इल्जाम पर बात करते हुए अदिति ने कहा कि उन्होंने कभी भी अभिनीत के परिवार का अपमान नहीं किया। एक्ट्रेस बोलीं, 'क्या आप सोच सकते हैं कि जिस इंसान से आप प्यार करते हैं वो आपके ऊपर ऐसे आरोप लगा रहा है?' यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ के छलके आंसू, ड्राइवर की किस बात से इमोशनल हुईं एक्ट्रेस?

अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन निकला अदिति शर्मा के पति का कनेक्शन

एक्ट्रेस ने कहा है कि लीगल एडवाइस की वजह से वो इस मामले पर ज्यादा कुछ बोल नहीं सकतीं और उनके वकील अदालत में सरे सबूत पेश करेंगे। वहीं, सबसे शॉकिंग बात तो ये है कि अदिति के मुताबिक, अभिनीत से उन्हें धमकियां मिलीं और डर की वजह से उन्हें घर छोड़ना पड़ा। अभिनीत का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन है। पति ने उन्हें धमकाया है कि अगर वो घर छोड़कर गईं, तो उन्हें और उनके परिवार को बदनाम कर दिया जाएगा।


Topics: