मुंबई: 2023 की बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में से एक 'आदिपुरुष' (Adipurush Teaser) का पहला टीज़र आखिरकार जारी हो ही गया। प्रभास (Prabhas) और ओम राउत (Om Raut) की जोड़ी इस फिल्म के जरिए फैंस को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने जा रही है। ओम राउत जिन्होंने अजय देवगन-स्टारर 'तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर' का भी निर्देशन किया था, उन्होंने आदिपुरुष के टीजर के लिए अयोध्या में एक ग्रैंड सेटअप किया था।
अभीपढ़ें– अभिनेत्री कंगना रनौत बोलीं- जो देश की सेवा कर रहे उनके लिए हर तरह का प्रचार करूंगी, लड़ने का इरादा नहीं
आदिपुरुष वाल्मीकि द्वारा 'रामायण' से इंस्पायर्ड है। फिल्म 7,000 साल पहले सेट की गई है और इसमें प्रभास के किरदार का नाम राम नहीं बल्कि राघव है, जो भगवान राम का ही दूसरा नाम है। इसी के साथ कृति सनोन (Kriti Sanon) द्वारा निभाई गई सीता की भूमिका का नाम जानकी (राजा जनक की बेटी के रूप में) दिया गया है। वहीं सैफ अली खान का नाम रावण लंकेश (लंका का स्वामी) है।
वहीं फिल्म की बात करें तो, 'आदिपुरुष' का शाब्दिक अर्थ है 'पहला आदमी', लेकिन यहां उनकी व्याख्या 'सर्वश्रेष्ठ आदमी' से की गई है। इस फिल्म ने शुरू से ही ध्यान खींचा है। एक लंबे इंतजार के बाद, 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर अयोध्या में आदिपुरुष के बहुप्रतीक्षित ट्रेलर और फिल्म पोस्टर का अनावरण किया गया।
अभीपढ़ें– Punjab: मूसेवाला हत्याकांड के बाद सिंगर अल्फाज को संदिग्ध ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
महाकाव्य रामायण, जो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाती है, फिल्म का आधार है। तथ्य यह है कि भगवान राम का जन्म उत्तर प्रदेश के इस पवित्र शहर अयोध्या में हुआ था, ऐसे में टीजर लॉन्च के लिए इससे अच्छी जगह और कोई हो ही नहीं सकती थी।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें