TrendingNEET ControversyBigg Boss OTT 3T20 World Cup 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Bridgerton से पहले भी OTT पर इंटीमेट हुई हैं एक्ट्रेस, टाइटेनिक स्टार ने भी TV पर उतारे हैं कपड़े

Actresses Went Nude On Screen: आज के समय में हसीनाएं पर्दे पर इंटीमेट सीन देने से नहीं चूकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं। अगर आप भी इन एक्ट्रेसेस के बारे में जानना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jun 17, 2024 12:59
Share :
Actresses Went Nude On Screen

Actresses Went Nude On Screen: आजकल सिनेमा में रोमांटिक और इंटीमेट सीन्स की भरमार देखने को मिल जाती है। एक समय था जब हसीनाएं पर्दे पर किसिंग सीन से भी खुद को दूर रखती थी। हालांकि पहले से सिर्फ फिल्मों में होता था, लेकिन अब इसका चलन ओटीटी और टीवी पर भी आ गया है। वहीं, आज का टाइम है कि हर दूसरी फिल्म और सीरीज में हसीनाएं पर्दे पर इंटीमेट होने से बिल्कुल नहीं कतराती है। हालांकि फिल्मों में इंटीमेट सीन देना पहले हॉलीवुड में ज्यादा होता था, लेकिन अब हिंदी सिनेमा ने भी इस चलन को अपना लिया है। आज हम आपको कुछ ऐसी हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पर्दे पर शर्म की सारी हदें पार की हैं। आइए जानते हैं…

निकोला कफलान

हाल ही में ‘ब्रिजर्टन’ का तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है। इस वेब सीरीज के अगले सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, जो अब दर्शकों के लिए बड़ी ट्रीट बनकर सामने आया है। तीसरे सीजन में ल्यूक न्यूटन और निकोला कफलान ने 6 मिनट का इंटीमेट सीन दिया है, जो चर्चा में बना हुआ है। हालांकि इस सीरीज के दूसरे सीजन में एक्ट्रेस सिमोन एशले ने अपने इंटीमेट सीन से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी।

केट विंसलेट

ऑस्कर विजेता और टाइटेनिक स्टार केट विंसलेट भी पर्दे पर इंटीमेट होने से नहीं कतराती हैं। जी हां, जियो प्रीमियम पर स्ट्रीम होने वाले टीवी शो The Regime में केट का किरदार, ऐलेना वर्नहैम का है, जो एक काल्पनिक यूरोपीय देश की एक सत्तावादी चांसलर है। The Regime में केट ने अपने प्रेमी कॉरपोरल जुबक के साथ कई बार रोमांस किया है। The Regime के इंटीमेस सीन ने भी जमकर लाइमलाइट बटोरी है।

डकोटा जॉनसन

इंटीमेट सीन देने वाली हसीनाओं का जिक्र हो और डकोटा जॉनसन की बात ना हो, ऐसा तो नहीं हो सकता। जी हां, पर्दे पर न्यूड सीन देकर पॉपुलैरिटी बटोरने के मामले में डकोटा जॉनसन भी पीछे नहीं रहती हैं। डकोटा जॉनसन ने फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे में इंटीमेट और न्यूड सीन दिया था, जिसने बेहद पॉपुलैरिटी चुराई थी। नेटफ्लिक्स पर डकोटा की ये फिल्म मौजूद है और आज भी लोग इसको देखना पसंद करते हैं।

अन्ना-मारिया सीक्लुका

एक्ट्रेस अन्ना-मारिया सीक्लुका भी अपने इंटीमेट सीन के लिए पॉपुलर हैं। जी हां, नेटफ्लिक्स पर मौजूद सॉफ्टपोर्न फिल्म 365 डेज में अन्ना-मारिया ने इंटीमेट सीन ने तहलका मचा दिया था। दर्शकों का दिल ये सीन देखकर थम-सा गया था। अब भई भले ही बात पर्दे की हो, लेकिन अन्ना-मारिया का ये शावर न्यूड सीन बेहद पॉपुलर रहा है। इस सीन ने अन्ना-मारिया की इस सीरीज को दुनिया में मोस्ट पॉपुलर सीरीज में से एक बना दिया है।

यह भी पढ़ें- हैकर्स ने फिल्ममेकर की इंटीमेट तस्वीरें लीक कीं, पर्सनल लैपटॉप चुरा घटना को दिया अंजाम

First published on: Jun 17, 2024 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version