Supreme Court On Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम पिछले 4 सालों से सुशांत सिंह राजपूत केस में लाइमलाइट में रहा है। रिया पर सुशांत के सुसाइड मामले में बड़े आरोप लगाए गए थे। अब रिया को इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल सीबीआई द्वारा रिया और उनके भाई के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को अब रद्द किया गया है, जिसके बाद रिया के फैंस ने भी चैन की सांस ली है। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसने रिया, उनके भाई और पिता को इस मामले में राहत दी थी। क्या कुछ कहा है सुप्रीम कोर्ट ने, चलिए आपको बताते हैं।
रिया चक्रवर्ती के लिए राहत भरा फैसला
पिछले साल अगस्त में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई ने रिया और उनके परिवार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। सुशांत के परिवार ने बिहार में एफआईआर दर्ज कराते हुए जांच की मांग की थी, जिसके बाद मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था। अब इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाई है। सीबीआई को डांट लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 'हम आपको चेतावनी दे रहे हैं। आप सिर्फ इसलिए तुच्छ याचिका दायर कर रहे हैं, क्योंकि आरोपियों में से एक हाई-प्रोफाइल है। इस पर यकीनन आपको बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।'
लुक आउट सर्कुलर को किया गया रद्द
सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला रिया के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि अब उनके और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए भी इसे पॉजिटिव माना जा रहा है। कोर्ट ने सीबीआई की याचिका को खारिज कर दिया, जिससे अब रिया और उनके परिजनों पर से एक बड़ा बोझ हट गया है। पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस लुक आउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था, जिसके खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। शुक्रवार को आए इस फैसले ने रिया और उनके परिवार की स्थिति को और भी मजबूत कर दिया है।
रिया ने फैसले पर क्या कहा?
रिया चक्रवर्ती ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ये उनके लिए राहत की बात है। उन्होंने इस न्याय के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि न्याय की प्रक्रिया में धैर्य रखना हमेशा जरूरी होता है। उनके परिवार ने भी इस फैसले का स्वागत किया है और इसे एक सकारात्मक दिशा में बढ़ते कदम के तौर पर देखा है।
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया। सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने रिया के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे मामला मीडिया और जनता का ध्यान आकर्षित करने लगा। उस समय रिया पर कई तरह के आरोप लगे, जिससे उनकी इमेज पूरी तरह से खराब हो गई।
रिया चक्रवर्ती का फिल्मी करियर
रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की और कई प्रोजेक्ट्स में काम किया। साल 2013 में फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' से रिया ने अपना हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के मामले ने उनके जीवन को एक अलग मोड़ दिया। अब सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद रिया को एक नई शुरुआत करने का मौका मिला है।
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही इस फिल्म को मिल गया था फिल्मफेयर अवॉर्ड, Salman Khan की भी हुई थी तारीफ