Actress Dating Rumors With NRI Businessman: गॉसिप टाउन में किसी को लेकर चर्चा ना हो भला ऐसा कैसे हो सकता है। जी हां, बीते कुछ दिनों से टॉक ऑफ द टाउन में बी-टाउन की एक हसीना और करोड़पति बिजनेसमैन के रिलेशन की बातें हो रही हैं। हालांकि अब तो इस रूमर्ड कपल ने अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है, तो भला फैंस के लिए इससे बड़ी बात क्या ही होगी? फैंस के लिए इस खबर का कंफर्म होना इसलिए भी खास है क्योंकि अब बी-टाउन की ये हसीना अब मशहूर क्रिकेटर के घर की बहू बनने वाली है।
कृति-कबीर की डेटिंग रूमर्स
दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं वो हसीना कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से कृति सेनन और एनआरआई बिजनेसमैन कबीर बहिया की डेटिंग की खबरें आ रही थीं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर कोई रिएक्ट नहीं किया, लेकिन अब कबीर ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे उनका कृति संग रिश्ता कंफर्म माना जा रहा है।
View this post on Instagram
कबीर ने कमेंट ने खबरों को दी हवा
कृति सेनन इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिस पर कबीर बहिया ने कमेंट किया कि आई एम डेड (मैं मर गया)… और इसके साथ हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया। कबीर के इस कमेंट को देखते ही यूजर्स ने कृति संग उनके रिश्ते को कंफर्म मान लिया है। जी हां, लोगों को अब सच में लग रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि सच क्या है वो तो कृति और कबीर ही जानते हैं।
साक्षी सिंह के कजिन हैं कबीर
अगर कबीर और कृति के रिलेशन में होने की खबरें सही हैं, तो फिर एक्ट्रेस दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के परिवार का हिस्सा बन सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कबीर बहिया एमएस धोनी के साले हैं। जी हां, कबीर धोनी की वाइफ साक्षी सिंह के कजिन हैं। अगर इन दोनों ने अपने रिलेशन को कंफर्म किया और जल्दी ही कृति धोनी की फैमिली की बहू भी बन सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि कृति या कबीर दोनों में से कौन और कब इस खबरों को कंफर्म करते हैं।
यह भी पढ़ें- IC 814 अचानक एटीसी की रडार से हुआ गायब, Kandahar Hijack के वो 7 दिन, जब अटकी भारत की सांसें