TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

क्या Bhushan Kumar की बहन से शादी करने वाले हैं Parth Samthaan? Khushalii Kumar ने खुद किया खुलासा

Parth Samthaan Khushalii Kumar Wedding: अब खबर आई है कि पार्थ समथान- भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार संग सात फेरे लेंगे। इस शादी की कई इनसाइड डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं।

Image Credit: Google
Parth Samthaan Khushalii Kumar Wedding: अभी-अभी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीवी के पॉपुलर एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) जल्द ही शादी करने वाले हैं। पार्थ का नाम अबतक कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, दिशा पटानी भी उन्ही में से एक हैं। लेकिन अब खबर सामने आई है कि पार्थ समथान टी-सीरीज (T Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की बहन खुशाली कुमार (Khushalii Kumar) संग सात फेरे लेंगे। अब पार्थ समथान और खुशाली कुमार की शादी की न्यूज़ हर तरफ सनसनी मचा रही है। इस शादी की कई इनसाइड डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं। यह भी पढ़ें: Dream Girl 2 की OTT डील हुई लॉक, जानें Ayushmann Khurrana की फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट और प्लेटफॉर्म

इन प्रोजेक्ट्स में साथ किया काम

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि पार्थ काफी समय से खुशाली को डेट कर रहे हैं। एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान इन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। 'पहले प्यार का पहला गम' गाने में इन दोनों ने पहली बार साथ काम किया। इसके बाद इन्हें 'धोखा' में भी साथ देखा देखा गया। वहीं, अब पार्थ समथान और खुशाली कुमार 'घुड़चड़ी' में भी एक बार साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। ये फिल्म पार्थ की डेब्यू फिल्म होगी। इसी बीच अब उनकी शादी की खबरें बॉलीवुड गलियारों में शोर मचा रही हैं। [caption id="attachment_396419" align="alignnone" ] Image Credit: Instagram[/caption]

कब होगी शादी?

कहा जा रहा है कि ये कपल अब अपने रिश्ते को नाम देने का मन बना चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल के अंत यानी दिसंबर में या फिर जनवरी 2024 में पार्थ और खुशाली शादी करेंगे। अब इन दोनों की शादी की तैयारियां धूमधाम से की जा रही हैं। खबरों की मानें तो इस दौरान भूषण कुमार का घर किसी दुल्हन की तरह सजाया जाएगा क्योंकि अब उनकी छोटी बहन एक नए रिश्ते में बंधने वाली है। हालांकि, अभी तक पार्थ का अपनी शादी की खबरों पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। [caption id="attachment_396408" align="alignnone" ] Image Credit: Instagram[/caption]

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

लेकिन अब उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड खुशाली कुमार ने ज़रूर इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनकी और पार्थ की शादी पर एक आर्टिकल लिखा हुआ है। इसपर रियेक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मुझे रूमर्स पसंद हैं। इससे मुझे हमेशा अपने बारे में कुछ अमेजिंग पता चलता है जो मुझे खुद भी पता नहीं होता।' अब उनकी इस रेस्क्शन से साफ हो गया है कि उनकी और पार्थ की शादी की खबरों में ज़रा भी सच्चाई नहीं है।


Topics:

---विज्ञापन---