Abhishek Verma: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' फेम अभिषेक वर्मा अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। जी हां, अभिषेक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। एक्टर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले हैं। इस बात की जानकारी अभिषेक ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है।
अभिषेक ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी
दरअसल, अभिषेक वर्मा ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया है, जिसके बाद एक्टर के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और हर कोई उन्हें बधाइयां देने में लगा है। जैसे ही अभिषेक ने ये फोटो शेयर किया, वैसे ही सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गए।
[caption id="attachment_966744" align="alignnone" ] Abhishek Verma[/caption]
दो फोटो शेयर की
अपने इंस्टाग्राम पर अभिषेक ने दो फोटो शेयर की हैं। एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को टैग करते हुए उनके साथ फोटो शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है कि फ्रॉम बेबी टू बीवी। इतना ही इसके दूसरे पोस्ट में एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को हग करते नजर आ रहे हैं और उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि हैप्पीनेस कम टूडे।
[caption id="attachment_966745" align="alignnone" ] Abhishek Verma[/caption]
फैंस हुए बेहद खुश
जैसे ही इंस्टाग्राम पर अभिषेक का ये पोस्ट सामने आया, तो वायरल हो गया और हर कोई कपल को उनकी आने वाली लाइफ और शादी की बधाई देने लगा। यूजर्स कपल पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं। गौरतलब है कि अभिषेक वर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। ऐसे में उनके हर पोस्ट पर फैंस की नजर रहती है।