TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

बेहद दिलदार हैं ये 5 इंडियन यूट्यूबर्स, किसी ने गरीबों को दी सिर पर छत तो कोई बना बुजुर्गों का सहारा

कई इंडियन यूट्यूबर्स हैं, जो गरीबों की मदद करने के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। हाल ही में एक यूट्यूबर ने तो गरीब परिवार को घर भी गिफ्ट किया है।

Abhishek Malhan File Photo
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स इन दिनों हर जगह नजर आ रहे हैं। टीवी पर कई रियलिटी शोज में आपको अब यूट्यूबर्स ही दिखाई देंगे। एल्विश यादव, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान जैसे यूट्यूबर्स आज कल टीवी की शान बने हुए हैं। वहीं, क्या आप जानते हैं कि कुछ यूट्यूबर्स ऐसे हैं, जो अपनी मेहनत की कमाई से बेहद नेक काम कर रहे हैं। कोई पैसे देकर लोगों की मदद कर रहा है तो कोई रोटी, कपड़ा और मकान देकर उनकी जिंदगी आसान बना रहा है। चलिए ऐसे ही 5 मशहूर यूट्यूबर्स के बारे में जानते हैं।

अभिषेक मल्हान

'बिग बॉस' फेम यूट्यूबर अभिषेक मल्हान ने हाल ही में एक गरीब फैमिली को नया घर तोहफे में दिया है। इतना ही नहीं उस फैमिली के बच्चों की अभिषेक मल्हान ने 1 साल की फीस भी भरी है। उसी स्कूल में उन्होंने बच्चों के लिए बेंच और स्टेशनरी का सामान भी डोनेट किया। साथ ही फुकरा इंसान ने जिस फैमिली को घर दिया उसी घर की एक महिला का इलाज भी करवाया है। अब उनकी इस दरियादिली की जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने ये करके सबके दिल जीत लिए हैं।

तहलका भाई

'बिग बॉस' में नजर आ चुके तहलका भाई उर्फ सनी आर्य भी इस लिस्ट में शुमार हैं। वो अक्सर लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं। कई बार उनके सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को 500-500 के नोट बांटते हुए दिखे हैं। वो गरीबों की मदद करते हुए अक्सर वीडियो बनाते हैं।

श्रुतिका अर्जुन

श्रुतिका अर्जुन की लोग बेहद इज्जत करते हैं। कभी वो वृद्धाश्रम में डोनेशन करती हैं और बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आती हैं। तो कभी श्रुतिका अर्जुन अपने हाउस हेल्प्स को कैश और बाइक गिफ्ट करके उनकी जिंदगी आसान बना देती हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी बिग बॉस की फीस भी दान में दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रुतिका ने अनाथालयों और स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए डोनेशन दिया था। तमिलनाडु में आए चक्रवात के बाद वो लोगों की मदद के लिए सामने आई थीं। उन्होंने पूरे गांव को खाना देने के साथ-साथ लोगों की फाइनेंशियल हेल्प भी की थी।

एल्विश यादव

एल्विश यादव भी दान करके अक्सर पुण्य कमाते हैं। यूट्यूबर के विवादों के बारे में तो आपको पता ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हो उन्होंने 'नया सवेरा गुड़गांव' नाम के एक एनजीओ को 1 लाख रुपये डोनेट किए थे। ये एनजीओ जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा और खाना देता है। एल्विश यादव फाउंडेशन रोज भंडारा भी करवाता है। इसके अलावा जरूरत मंद लोगों को कपड़े भी दान किए जाते हैं। यह भी पढ़ें: अगर नहीं होता ये प्रॉब्लम, तो Ranbir Kapoor की Ramayana में Paatal Lok के एक्टर होते ‘विभीषण’

पुनीत सुपरस्टार

पुनीत सुपरस्टार हर महीने 40 से 50 हजार रुपये गरीब लोगों को खाना खिलाने में लगा देते हैं। वो खुद इस बात को एक्सेप्ट कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने ये भी रिवील किया कि वो खाना बांटते हुए वीडियो क्यों शेयर करते हैं? पुनीत सुपरस्टार का कहना है कि इससे बाकी लोग भी इंस्पायर्ड होंगे और वो भी लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---