---विज्ञापन---

Isha Malviya को नहीं भुला पा रहे Abhishek Kumar? सोशल मीडिया पर लिख दी दिल की बात

Abhishek Kumar Viral Social Media Post: अभिषेक कुमार ने अब एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर अपने टूटे दिल की आवाज सुनाई है। एक्टर ने शायरी का सहारा लेकर दिल की बात लिख दी।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:36
Share :
Abhishek Kumar Viral Social Media Post
अभिषेक कुमार ने शायरी से सुनाई टूटे दिल की आवाज

Abhishek Kumar Viral Social Media Post: टीवी के पॉपुलर एक्स कपल अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) की लव स्टोरी अब पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी है। बिग बॉस (Bigg Boss 17) के घर में इनका प्यार और तकरार दोनों देखने को मिले। जिस तरह से अभिषेक अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के लिए रोते और बिलखते हुए नजर आए पूरे देश का दिल उन्हें देख पिघल गया था। अभिषेक कुमार को ईशा मालवीय के लिए तड़पते हुए देखकर फैंस ने उन्हें कबीर सिंह का टैग दे दिया। हालांकि, उनकी लव स्टोरी का दी एन्ड कबीर सिंह और प्रीती की तरह नहीं हो पाया और अभिषेक अकेले रह गए। उनकी प्रीती यानी ईशा को समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) ले गए।

यह भी पढ़ें: Bhumi Pednekar के लिए Award से भी बढ़कर है ये तोहफा, आखिर किसने दिया?

---विज्ञापन---

फिर ईशा की याद में रो रहा अभिषेक का दिल?

हालांकि, बिग बॉस के घर से निकलकर अभिषेक ने साफ हिंट दिया था कि वो खानजादी के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने खुलेआम खानजादी का नाम लेकर उनके साथ रिलेशनशिप का हिंट दिया था। लेकिन लगता है कि अभिषेक अभी तक अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय को भुला नहीं पा रहे हैं। अभी भी वो उनकी यादों के सहारे ही जी रहे हैं और ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि उनका सोशल मीडिया चीख-चीखकर इस बात की गवाही दे रहा है। दरअसल, अब ‘उडारियां’ (Udaariyan) फेम एक्टर अभिषेक कुमार का लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है। इसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है जिसे पढ़कर आपका भी दिल उदास हो जाएगा।

Abhishek Kumar Viral Social Media Post

अभिषेक कुमार ने ईशा के लिए लिखी शायरी?

शायरी लिखकर बयां किया दिल का हाल

वैलेंटाइन डे के अगले दिन अभिषेक ने एक शायरी लिख अपने दिल का हाल बयां किया है। एक्टर ने हालिया पोस्ट में अपनी फीलिंग कुछ इस तरह बयां की हैं अब यूजर्स भी उनका दर्द देख उदास हो गए हैं। बता दें, अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए लिखा है- ‘मैं तुझे उतना ही चाहता हूं अभी भी। तुझे खोना नहीं चाहता कभी भी, पर अब जब मैं तुझे नहीं चाहिए, मेरी आवाज रह रही है दबी सी।’ उनकी ये लाइन्स अब फैंस के दिल छू गई हैं। इसे फैंस अब ईशा मालवीय से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, अभिषेक ने कहीं भी ईशा के नाम का जिक्र नहीं किया।

---विज्ञापन---

हाल ही में रिलीज हुआ म्यूजिक वीडियो

दूसरी तरफ अभिषेक इन दिनों अपने काम में काफी बिजी चल रहे हैं। एक्टर को लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट्स ऑफर हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मनारा चोपड़ा के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया था। 3 दिन पहले ही उनका गाना ‘सांवरे’ (Saanware) रिलीज हुआ है जिसे फैंस का अच्छा रिस्पांस भी मिला। वहीं, बीते दिन अभिषेक का आयशा खान (Ayesha Khan) संग इस गाने पर एक रोमांटिक वीडियो भी वायरल हुआ था। बात अगर ईशा की करें तो वो भी काम में जुटी हुई हैं और उनके और समर्थ के बीच अनबन की खबरों ने अफवाहों का बाजार गर्म किया हुआ है। बीते दिन समर्थ की इंस्टा स्टोरी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं जहां चिंटू ने बिना नाम लिए ईशा को ताना मारा था।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 15, 2024 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें