Isha Malviya के बाद इस Bigg Boss कंटेस्टेंट से दिल लगा बैठे Abhishek Kumar! रोमांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल
Image Credit: Instagram
Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Romantic Video: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में हर दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में हर मिनट कुछ ऐसा बवाल देखने को मिलो रहा है कि फैंस एक पल के लिए भी टीवी के सामने से उठने को तैयार नहीं हैं। वहीं, बिग बॉस 17 ही अब तक की हाईलाइट अभिषेक और ईशा (Isha Malviya) का उलझा हुआ रिश्ता बना हुआ है। हाल ही में ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ (Samarth Jurel) की घर में एंट्री हुई है। ऐसे में लगता है कि अब अभिषेक (Abhishek Kumar) अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए तैयार हो गए हैं। इतना ही नहीं अब ईशा से मिले धोखे के बाद लगता है अभिषेक किसी और से दिल लगा बैठे हैं।
यह भी पढ़ें: इस शादीशुदा एक्ट्रेस के प्यार में गिरफ्तार हुए Imran Khan! Kriti Kharbanda के बर्थडे बैश में दिखे साथ
सामने आया शो का नया प्रोमो
दरअसल, अब कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है। क्योंकि इस वीडियो में अभिषेक को देखकर ऐसा लगा कि वो अब मूव ऑन कर गए हैं। इतना ही नहीं अब उन्होंने अपने दिल के दरवाज़े बिग बॉस की किसी और कंटेस्टेंट के लिए भी खोल दिए हैं। ये सब इतना जल्दी-जल्दी हो रहा है कि देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। इस वीडियो में अभिषेक- खानजादी (KhanZaadi) संग रोमांस तक करते हुए नजर आ रहे हैं।
करीब आए अभिषेक और खानजादी
इन दोनों को साथ में यू टाइम स्पेंड करते हुए देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों में कोई तो खिचड़ी पक रही है। हो सकता है अब शो में जल्द ही कपल्स की संख्या 3 से बढ़कर 4 हो जाए। वायरल वीडियो की बात करें तो ये काफी मज़ेदार है। कई क्लिप्स जोड़कर इसे एक स्टोरी की तरह तैयार किया गया है। पहले इसमें देखने को मिला कि समर्थ के शो में आने के बाद ईशा से मिले धोखे पर अभिषेक फूट-फूटकर रो रहे हैं। बाकी सभी लोग उन्हें संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पीछे मुन्ना भाई एम बी बी एस (Munna Bhai M.B.B.S.) का गाना चल रहा है 'सपना टूटा है तो दिल कभी जलता है' चल रहा है।
अभिषेक ने खानजादी को किया किस
इसके बाद अचानक से वीडियो में हैप्पी मोमेंट्स की क्लिप दिखाई गई हैं। जिसमें अभिषेक और खानजादी रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं आखिर में तो अभिषेक को खानजादी के हाथ पर किस करते हुए भी देखा गया है। ऐसे में फैंस भी अब ये एपिसोड देखने के लिए बेताब हो गए हैं। सब इन दोनों की केमिस्ट्री देखकर अब और इंतज़ार नहीं कर पा रहे। क्या इन दोनों का ये रिश्ता आगे बढ़ता है ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.