TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

बेटे की हालत देख पसीजा बाप का दिल, Abhishek के पिता ने Salman Khan से लगाई गुहार

Abhishek Kumar Father Reaction Video: अभिषेक कुमार के साथ बिग बॉस में जो बर्ताव हो रहा है उसके बाद अब उनके पिता का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने सलमान खान से खास गुजारिश की है।

Image Credit: Instagram
Abhishek Kumar Father Reaction Video: सोशल मीडिया पर 'नेशन स्पोर्ट्स अभिषेक' ट्रेंड कर रहा है क्योंकि मेकर्स ने उन्हें शो से निकाल दिया है। सोशल मीडिया से ये जानकारी सामने आई है कि बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की कंटेस्टेंट और कैप्टेन अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने समर्थ को थप्पड़ मारने के लिए उनके खिलाफ फैसला ले लिया है। इस एविक्शन से फैंस का गुस्सा भड़का हुआ है। सभी लोग इस एविक्शन को बायस्ड और अनफेयर बता रहे हैं। इसी बीच अपने बेटे को शो में यूं तड़पता देख अब एक बाप का दिल पसीज उठा है। ईशा की मां के लीगल एक्शन लेने की धमकी के बाद अब अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के पिता का रिएक्शन भी सामने आ गया है। यह भी पढ़ें: एक थप्पड़ की कीमत Abhishek Kumar को पड़ी महंगी, Bigg Boss 17 से हुए बाहर!

अभिषेक के पिता का वीडियो वायरल

अपने बेटे को रोता- बिलखता देख उसकी मेंटल हेल्थ का नेशनल टीवी पर मजाक उड़ता देख अब अभिषेक कुमार के पिता बयान देने पर मजबूर हो गए हैं। उन्होंने एक वीडियो बनाकर अब अपने बेटे को सपोर्ट किया है, साथ ही शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) से एक खास रिक्वेस्ट की है। अश्वनी कुमार (पिता) ने अब अपने वीडियो में कहा है- ' मेरा बेटा अभिषेक कुमार बिग बॉस में गया है। बिग बॉस में तो सारे एक-दूसरे को उकसाते हैं। सारे एक-दूसरे से मजाक करते हैं, चिढ़ाते हैं क्योंकि सभी बिग बॉस में शो जीतने गए हैं। लेकिन जैसे ईशा और समर्थ अभिषेक को करते हैं, उसे कोई नहीं करता है।

सलमान से की रिक्वेस्ट

उन्होंने इस वीडियो में आगे कहा, 'उसके मेंटल इशू पर बोलना, उसके बाप पर जाना, उसको परेशान करना। सबको पता है उसे फोबिया है फिर भी उसके ऊपर कंबल डालना, उसके मुंह में टिशू पेपर डालना ये कहां सही है। आप बताओ? मेरा बेटा इतना इमोशनल है अगर किसी को चोट लगे, वो किसी को दुखी देखे तो वो रोना शुरू कर देता है। अब फिर उसके मेंटल इश्यूज उठा रहे हैं।' इसके बाद अभिषेक के पिता ने सलमान खान से गुजारिश करते हुए कहा है, 'सलमान खान जी, आपका बहुत बड़ा दिल है। इतने लोगों के आप काम आते हो। मेरे बेटे को आप माफ कर दो, उसे बिग बॉस में दोबारा मौका दो।'

फैंस ने दिया साथ

अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने बेटे के लिए गिड़गिड़ा रहे इस बाप को देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं। ऐसे में अब एक यूजर ने कमेंट किया है, 'चिंता मत करो अंकल बच्चा स्ट्रॉन्ग है आपकी ट्रॉफी आ रही है घर में...।' एक कमेंट आया, 'नो अभिषेक नो बिग बॉस।' एक शख्स ने लिखा, 'बहुत गलत किया जा रहा है अभिषेक के साथ इतनी बुरी तरह से बुली और मेंटल हेल्थ का मजाक बना रखा है।' तो एक यूजर ने कहा, 'चिंता मत करो भाई साहब आपका बेटा बहुत स्ट्रॉन्ग है। सलमान सर जरूर माफ करेंगे बहुत बड़ा दिल है उनका।' वहीं ज्यादातर लोग 'वी सपोर्ट अभिषेक' लिख उनका साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.