TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Abhishek Bachchan की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, Kaalidhar Laapata को देख क्या बोले यूजर्स?

अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म 'कालीधर लापता' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन एक अलग ही किरदार में नजर आ रहे हैं।

'कालीधर लापता' का ट्रेलर रिलीज। image credit- instagram
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म 'कालीधर लापता' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद कमाल का है और यूजर्स भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। ट्रेलर में अभिषेक बच्चन एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं और दमदार एक्टिंग कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि 'कालीधर लापता' के ट्रेलर को देखने के बाद लोगों का क्या कहना है?

 'कालीधर लापता' के ट्रेलर पर लोगों का क्या कहना? 

अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म 'कालीधर लापता' का ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स ने इसकी तारीफ की है। एक यूजर ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कहा कि इस फिल्म में अभिषेक ने अब तक का सबसे शानदार अभिनय किया है। दूसरे यूजर ने कहा कि अभिषेक बच्चन ने तो इस बार कमाल कर दिया। तीसरे यूजर ने कहा कि बहुत ही बढ़िया।

यूजर्स ने की ट्रेलर की तारीफ

एक और यूजर ने लिखा कि अभिषेक बच्चन छा गए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या एक्टिंग की है, मजा ही आ गया। एक और यूजर ने कहा कि इस तरह की फिल्में इंसानियत जिंदा रखती हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि क्या कहानी है, बहुत बढ़िया। एक और ने लिखा कि बहुत शानदार अभिषेक बच्चन। इस तरह कमेंट्स के जरिए लोगों ने इस ट्रेलर की तारीफ की है।

कब आएगी फिल्म?

इस फिल्म के ट्रेलर को अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। ट्रेलर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि कभी-कभी लाइफ में दूसरा चांस लेने पड़ते हैं और यही वो टाइम होता है जब आपको अलग अनुभव होता है। लाइफ का एक दिल छूने वाला आपका इंतजार कर रहा है। कालीधर लापता का प्रीमियर 4 जुलाई को सिर्फ जी5 पर होगा। यह भी पढ़ें- Hina Khan के ऑनस्क्रीन पेरेंट्स की टूटी शादी, 15 साल बाद अलग हो रहे लता-संजीव सेठ


Topics:

---विज्ञापन---