Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Abhinav Shukla के साथ हुई चीटिंग, एक्टर ने दी लीगल एक्शन की धमकी

Abhinav Shukla: अभिनव शुक्ला को किसी ने ठग लिया। अब एक्टर ने फैंस को जानकारी देते हुए कानूनी रास्ते पर चलते हुए एक्शन लेने की बात की है।

Abhinav Shukla
रुबीना दिलैक के पति और एक्टर अभिनव शुक्ला का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर गुस्से में लग रहे हैं और उन्होंने किसी को धमकी भी दी है। साथ ही अभिनव शुक्ला अपने इस पोस्ट में फैंस को खास जानकारी देते हुए भी नजर आ रहे हैं। लग रहा है एक्टर अभिनव शुक्ला जल्द ही किसी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाले हैं। ये हम नहीं बल्कि उनका पोस्ट कह रहा है। आखिर मामला क्या है? चलिए जानते हैं।

अभिनव शुक्ला के साथ हुई पैसों की ठगी

अभिनव शुक्ला ने रिवील किया है कि उन्हें किसी ने धोखा दिया है। अब एक्टर को किसने चीट किया है? अभिनव शुक्ला ने वो भी रिवील कर दिया। अभिनव शुक्ला ने अपने पोस्ट में लिखा, 'डिअर फ्रेंड्स, आपको सूचित किया जाता है कि मैं अब Coleman India और Rocksport India से जुड़ा हुआ नहीं हूं, क्योंकि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है और मेरे पैसे ठगे हैं! कानून के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी!'

अभिनव शुक्ला लेंगे लीगल एक्शन

अब अभिनव शुक्ला ने रिवील किया है कि उन्हें Coleman India और Rocksport India ने चीट किया है और अब एक्टर इनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। अब उनके साथ क्या हुआ है? एक्टर को कैसे ठगा गया है? अभी तक एक्टर ने उसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। अभिनव शुक्ला ने फैंस को सिर्फ इतना बताया है कि अपने साथ हुई चीटिंग के बाद वो कानून की मदद लेंगे। फैंस अब जानना चाहते हैं कि आखिर एक्टर के साथ हुआ क्या? [caption id="attachment_1200699" align="aligncenter" ] Abhinav Shukla[/caption] यह भी पढ़ें: Salman Khan या Amitabh Bachchan कौन होंगे KBC 17 के होस्ट? रिप्लेसमेंट की अफवाहों का सच रिवील

आसिम से पंगा लेकर सुर्खियों में थे अभिनव

आपको बता दें, इससे पहले अभिनव शुक्ला तब भी चर्चाओं में आए थे, जब उन्होंने आसिम रियाज के खिलाफ पोस्ट किया था। बैटलग्राउंड में आसिम ने रुबीना के साथ बदतमीजी की थी और उसके बाद अभिनव आसिम पर भड़क उठे थे। इसके बाद लोगों ने अभिनव को सपोर्ट किया और आसिम को थ्रेट्स भी भेजे गए थे। ये कंट्रोवर्सी काफी बड़ी हो गई थी।


Topics:

---विज्ञापन---