अभिनव शुक्ला को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया है। साथ ही उसका कहना है कि आसिम के बारे में कुछ नहीं कहना। इस बीच आसिम रियाज और अभिवन शुक्ला के बीच भी सोशल मीडिया पर जंग चल रही है। आसिम रियाज ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कई बातें लिखी थी। वहीं, अब अभिनव शुक्ला ने भी पलटवार करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
अभिनव शुक्ला ने दिया जवाब
दरअसल, अभिनव शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में अभिनव ने लिखा कि वो मुझे अच्छी तरह से जानता है, लेकिन उसने गलती की है। मैं खड़ा होता हूं और रहता हूं। यही वजह है कि कोई भी रियलिटी शो मुझे शिकायत करने वाला या अपमानजनक नहीं बना सकता। किरदार कंटेंट से ज्यादा मायने रखता हैं।
[caption id="attachment_1160106" align="alignnone" ] Abhinav Shukla[/caption]
क्या बोले अभिनव?
अभिनव ने आगे लिखा कि हां अगर धक्का-मुक्की और सेट का सामान तोड़ना बहुत बड़ा काम है, तो मैं इससे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हूं। देख के लिए खेलो, MMA ट्राई करे और शांत हो जाओ। गौरतलब है कि अभिनव का ये पोस्ट तब आया है, जब आसिम ने हाल ही में उन्हें लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। देखते ही देखते ये विवाद बेहद गरम हो गया है।
शो से बाहर हो चुके हैं आसिम
सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर यूजर्स तक इस मसले के बारे में बात कर रहे हैं। बता दें कि ये विवाद तब शुरू हुआ जब रुबीना और आसिम में बहस हुई। हालांकि, इसके बाद शो में आसिम और अभिषेक की भी बहस हुई थी, जिसके बाद शूटिंग तक रोकनी पड़ी और आसिम को शो से बाहर कर दिया गया। हालांकि, आसिम ने इस पर कहा था कि उन्होंने शो को खुद छोड़ा है।
यह भी पढ़ें- साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu को ED का समन, मनी लॉड्रिंग से जुड़ा है मामला