TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Rubina Dilaik ने एक महीने तक क्यों छुपाई बेटियों के जन्म की गुडन्यूज? अब एक्ट्रेस के पति ने किया खुलासा

Rubina Dilaik-Abhinav Shukla Kids Edha and Jeeva: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपनी बेटियों की जन्म की गुडन्यूज एक महीने तक क्यों छुपाई?

instagram
Rubina Dilaik-Abhinav Shukla Kids Edha and Jeeva: टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला ने हाल ही में अपनी जुड़वा बेटियों के जन्म की गुडन्यूज फैंस के साथ शेयर की है। कपल ने बीते दिन यानी 27 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये खुशखबरी फैंस को दी है। अब अभिनव शुक्ला ने खुलासा किया है कि आखिर कपल ने एक महीने तक इस गुडन्यूज को क्यों हाइड किया? आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें- ‘अभी मैं जिंदा हूं, आत्मा को शांति नहीं…’, मौत की अफवाह के बाद सामने आए Sajid Khan

अभिनव शुक्ला ने किया खुलासा

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए अभिनव ने इस बारे में बात की और बताया कि आखिर कपल ने बेटियों के जन्म की खुशखबरी एक महीने तक क्यों छुपाई? अभिनव ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि हमारी बेटियों का जन्म 27 नवंबर के दिन हुआ था। उस दिन हमने अपनी बेटियों का स्वागत किया। अपनी बेटियों के जन्म से हम बहुत खुश हैं और लक्ष्मी मां के आशीर्वाद से हमारे जीवन में खुशियां भर गई है। हमारी बेटियों का नाम एधा और जीवा है।

मां और बच्चे दोनों हेल्दी रहे- अभिनव 

आपने एक महीने तक इसे शेयर क्यों नहीं किया? इस सवाल पर अभिनव ने कहा कि सबसे पहले बच्चों की हेल्थ थी और मैं ये चाहता था कि मां और बच्चे दोनों ही हेल्दी रहें। भगवान के आशीर्वाद से दोनों हेल्दी है। इसके आगे अभिनव ने कहा कि हम जानते हैं कि हमारे फैंस और दोस्त ये जानने के लिए बेकरार थे और इसलिए अब हमने सबके साथ इसे साझा किया है।

मैं अपनी बेटियों के साथ घंटों बिताना चाहता हूं- अभिनव 

अभिनव ने अपनी बेटियों के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं उनके साथ घंटों बिताना पसंद करता है। उनका हर एक रिएक्शन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं शब्दों में नहीं बता सकता कि ये कैसा अनुभव है और किस तरह फील होता है। हमारी दोनों बेटियों बहुत सुंदर है और उनकी पर्सनैलिटी भी बहुत अलग है।


Topics: