---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 के इस कंटेस्टेंट की टूटी शादी, इस वजह से तोड़ दी सगाई!

Bigg Boss 16 Contestant Calls off His Wedding: बिग बॉस 16 के फेमस कंटेस्टेंट ने अपनी शादी तोड़ दी है। सगाई कर चुके कंटेस्टेंट की शादी का सबको बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब उन्होंने मंगेतर से अपना रिश्ता तोड़ दिया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Sep 18, 2024 16:21
Share :
Abdu Rozik Calls off His Wedding
Abdu Rozik Calls off His Wedding

Abdu Rozik Calls off His Wedding: बिग बॉस 16 के फेमस कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक जल्द ही शादी करने वाले थे। शादी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब अब्दू के फैंस को बड़ा झटका लग गया है। जी हां दरअसल अब्दू रोजिक की शादी अब टूट गई है जो उन्होंने खुद ही अपनी मंगेतर से तोड़ी है। सगाई करने के बाद अब्दू ने ये फैसला तब लिया है जब उनकी शादी की डेट भी निकल चुकी थी, ऐसे में फैंस सोच रहे थे कि अब्दू दुल्हा कब बनेंगे। अब्दू ने ऐसा आखिर क्यों किया है, चलिए आपको बताते हैं।

अब्दू रोजिक ने तोड़ी अपनी शादी

अब्दू रोजिक ने अपनी मंगेतर अमीरा से शादी ना करने का फैसला लिया है। उनकी शादी 7  जुलाई को होने वाली थी, लेकिन अब इस रिश्ते का अंत हो गया है। अब्दू ने सगाई की तस्वीरें शेयर की गई थीं और उन्होंने इस रिश्ते को बहुत अहम माना था, लेकिन सांस्कृतिक मतभेदों और अलग-अलग कल्चर होने के चलते उनके लिए इस रिश्ते को आगे बढ़ाना मुश्किल हो गया था। अब्दू ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हमारा रिश्ता जैसे-जैसे बढ़ा, उसमें सांस्कृतिक मतभेद सामने आने लगे। इसलिए मुझे ये फैसला लेना पड़ा। मैं अपनी जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना कर चुका हूं और ऐसे साथी की तलाश है, जो मेरे साथ मानसिक रूप से मजबूत रह सके।’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

अब्दू ने इसलिए तोड़ दी शादी

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक का कहना है कि उनके लिए ये फैसला लेना आसान नहीं था लेकिन उन्हें ऐसा फैसला अलग कल्चर होने के चलते लेना पड़ा। अपनी मंगेतर से अब्दू की बन नहीं रही थी इसलिए उनके पास कोई और ऑप्शन नहीं था।। उन्होंने अपने बलबूते पर जो कुछ हासिल किया है, उस पर उन्हें गर्व है। अब्दू ने सभी का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनकी सफलता में योगदान दिया। उनका मानना है कि सही समय पर उन्हें फिर से प्यार होगा और वो अपने फैंस को शुक्रिया कहते हुए भी नजर आए।

यूएई में हुई थी अब्दू की सगाई

आपको बता दें अब्दू की सगाई अप्रैल में यूएई के शारजाह में हुई थी। उन्होंने अमीरा के साथ बहुत ही खूबसूरत तरीके से सगाई की थी। 20 साल के अब्दू ने अपनी 19 वर्षीय मंगेतर के साथ शादी के कई प्लान्स भी बनाए थे लेकिन एक बॉक्सिंग मैच के चलते पहले तो शादी को टालना पड़ा। दुर्भाग्यवश उन्होंने उस मैच में हार का सामना किया और अब उन्होंने शादी तोड़ने का भी फैसला किया है।

गौरतलब है बिग बॉस 16 में अपनी मौजूगदी से उन्होंने बड़ी संख्या में दर्शकों का दिल जीता था। उनके फैंस उनकी निजी जिंदगी में इस फैसले के कारण दुखी हैं लेकिन अब्दू का मानना है कि ये निर्णय उनके लिए सही है।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट Shraddha Arya क्यों थीं पति से दूर? कैसे मिली गुड न्यूज? डिलीवरी डेट भी रिवील

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Sep 18, 2024 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें