---विज्ञापन---

Salman Khan के जीजा की कार हादसे का शिकार, अभिनेता आयुष शर्मा के फैंस के लिए राहत भरी खबर

Aayush Sharma's Car Accident: अभिनेता आयुष शर्मा की कार का मुंबई में एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि एक्टर के फैंस के लिए राहत की खबर है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 16, 2023 23:13
Share :
Aayush Sharma
instagram

Aayush Sharma’s Car Accident: अभिनेता आयुष शर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, मुंबई में एक्टर की कार का एक्सीडेंट हो गया है।

हालांकि सौभाग्य से घटना के दौरान एक्टर कार में मौजूद नहीं थे। बता दें कि यह घटना उस टाइम हुई जब एक्टर का ड्राइवर ईंधन स्टेशन जा रहा था। जूमटीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर घटना की जानकारी साझा की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Salaar को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं SS Rajamauli, डायरेक्टर ने खरीदा Prabhas की फिल्म का पहला टिकट

जूमटीवी ने साझा की जानकारी

बता दें कि जूमटीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता की कार की फोटो शेयर की है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि अभिनेता @aaysharma की कार का हुआ एक्सीडेंट, अच्छी बात यह है कि हादसे के वक्त वह कार में मौजूद नहीं थे।

एकदम ठीक है आयुष

मुंबई में जैसे ही एक्टर की कार जिम खाना के पास गई तो नशे में धुत एक कार चालक ने आयुष की कार को टक्कर मार दी और कार चालक ने भागने की कोशिश, लेकिन खार पुलिस स्टेशन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नशे में धुत्त ड्राइवर को पकड़ लिया। साथ ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। इस घटना के बाद चिंता की कोई बात नहीं हैं, क्योंकि अभिनेता कार में नहीं थे और वो बिल्कुल ठीक है।

अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं आयुष 

वहीं, अगर आयुष की बात करें तो आयुष एक अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं, जो मुख्य रूप से बॉलीवुड में काम करते हैं। बता दें कि उन्होंने साल 2018 में फिल्म ‘लवयात्री’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने वरीना हुसैन के साथ अभिनय किया था। वहीं, फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स द्वारा किया गया था। बताते चलें कि आयुष की शादी सलमान खान की बहन अर्पिता खान से हुई है। इस घटना के बाद हर किसी को आयुष की चिंता हुई, लेकिन चिंता की बात नहीं हैं और अभिनेता बिल्कुल सही है। फैंस के लिए भी ये राहत की खबर है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 16, 2023 08:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें