TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

प्यार के लिए गैर-धर्म में की शादी, लोगों के तानों से परेशान हुईं TV एक्ट्रेस, छलका दर्द

Aamna Sharif: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ ने ट्रोलिंग पर बात की है। आमना ने बताया है कि कैसे शादी के बाद उन्हें लोगों के ताने सुनने पड़े। आइए जानते हैं कि आमना ने क्या कहा?

Aamna Sharif ने ट्रोलिंग पर की बात। image credit- instagram

Aamna Sharif: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। कोई अपनी डेटिंग रूमर्स तो कोई शादी को लेकर सुर्खियों में आता है। कोई ब्रेकअप तो कोई तलाक को लेकर लाइमलाइट चुरा लेता है। हालांकि, अपने प्यार के लिए स्टार्स धर्म तक बदल लेते हैं। फिर चाहे उन्हें जमाने की कितनी ही बातें क्यों ना सुननी पड़े? आज हम आपको एक ऐसी ही मुस्लिम एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हो, जो अपने प्यार के लिए सनातनी बनी, लेकिन अब उन्हें लोगों के ताने सुनने पड़ रहे हैं।

आमना शरीफ का छलका दर्द

दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ हैं। आमना शरीफ ने हिंदू धर्म में शादी की है और इसके लिए आमना को अक्सर लोगों के ताने सुनने पड़ जाते हैं। एक्ट्रेस से जुड़ी कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शादी के बाद उन्होंने अपना धर्म बदला। कपल का एक बेटा भी है।

---विज्ञापन---

क्या बोलीं आमना?

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आमना ने गैर-धर्म में शादी पर बात की है। इस दौरान आमना ने कहा कि शुरू में लोग तरह-तरह की बातें करते थे। मुझे समझ नहीं आता था कि ये कौन लोग हैं, जो ऐसे ट्रोल कर रहे हैं। पहले मुझे ये चीज बहुत फील होती थी, लेकिन अब नहीं होता। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘सॉरी सर, बहुत पॉलिटिकल प्रेशर है…’, The Bengal Files का ट्रेलर रोकने पर क्या बोले मल्टीप्लेक्स मालिक?


Topics:

---विज्ञापन---