Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘काश, मैं वो ना करता…’, आमिर खान को किस बात का रिग्रेट? एक्टर ने क्यों कही ये बात

हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर आमिर खान ना सिर्फ फिल्मों बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ही सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Aamir Khan
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक आमिर को लेकर बातें हो रही हैं। हाल ही में आमिर ने मीडिया से अपनी लेडी लव को मिलवाया और इसके बाद से आमिर और गौरी की चर्चा हो रही है। इस बीच अब आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें लाइफ में किस बात का रिग्रेट है। आइए जानते हैं कि आमिर ने क्या कहा है?

आमिर को किस बात का रिग्रेट?

हाल ही में आमिर खान ने instantbollywood को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में आमिर ने कई तरह की बातें शेयर की। इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि उन्हें लाइफ में किस बात का रिग्रेट है। इस पर बात करते हुए आमिर ने कहा कि मेरा करियर बहुत अच्छा रहा है और मेरे पास एक सुंदर परिवार है, लेकिन लाइफ में मुझे बस एक बात का रिग्रेट है। उन्होंने कहा कि मेरे एक्टिंग करियर के जो 35 साल गए हैं, उसमें से मेरे 30-31 साल ऐसे गए, जब मैं फिल्मों में बहुत खोया था।

पर्सनल रिश्तों को उतनी अहमियत नहीं दी- आमिर

आमिर ने कहा कि मुझे अब लगता है कि मैंने अपने पर्सनल रिश्तों को उतनी अहमियत नहीं दी। मैं उन्हें ये सब दे नहीं पाया या मेरे ध्यान में नहीं था, तो काश, मैं वो ना करता। आमिर ने कहा कि वो जो साल हैं, वो मैं वापस नहीं ला सकता, जो टाइम मेरा बच्चों के साथ हो सकता था (आयरा और जुनैद) जब छोटे थे, वो वक्त वापस नहीं आएगा, तो मुझे इसका रिग्रेट होता है।

बच्चों के साथ खूब टाइम बिताता हूं- आमिर

आमिर ने आगे कहा कि अब मैं अपने बच्चों के साथ खूब टाइम बिताता हूं और अब तो वो भी परेशान हो गए। अब मैं अपने पर्सनल रिश्तों के साथ बहुत टाइम बिताता हूं, जिसमें मेरी मां, किरण, रीना, दोस्त सब हैं और ये मैं पिछले तीन सालों से कर रहा हूं। गौरतलब है कि हाल ही में आमिर ने गौरी संग अपना रिलेशन कंफर्म किया है। यह भी पढ़ें- ना मायूसी…ना दुख… यूजी की एक्स वाइफ पर नहीं तलाक का असर, वीडियो में खिलखिलाती नजर आईं धनश्री


Topics:

---विज्ञापन---