TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

इस शादीशुदा एक्ट्रेस के प्यार में गिरफ्तार हुए Imran Khan! Kriti Kharbanda के बर्थडे बैश में दिखे साथ

Imran Khan New Girlfriend Revealed: आमिर खान के भांजे इमरान खान को एक बार फिर प्यार हो गया है। एक्टर को तलाक के बाद अब एक शादीशुदा एक्ट्रेस संग देखा गया। जिसके बाद इनके रिश्ते में होने की अफवाहे उड़ने लगीं।

Image Credit: Instagram
Imran Khan New Girlfriend Revealed: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे चर्चा में आ गए हैं। एक्टर इमरान खान (Imran Khan) बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर अब अपनी वाइफ अवंतिका मालिक से तलाक ले चुके हैं। लेकिन लगता है कि अब इमरान खान की लाइफ में किसी नई लड़की की एंट्री हो गई है। अब वो हाल ही में कीर्ती खरबंदा (Kriti Kharbanda) के बर्थडे बैश में एक मशहूर एक्ट्रेस के साथ स्पॉट हुए थे, जिसके बाद इनके रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आ रही हैं। यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया से दूर हुईं यह मशहूर एक्ट्रेस, आखिरी नोट शेयर कर बोलीं ‘काश में इस दुनिया को बदल पाती…’

इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे आमिर खान के भांजे!

कहा तो ये भी जा रहा है कि अब जिस लड़की को एक्टर डेट कर रहे हैं वो एक शादीशुदा एक्ट्रेस है। दरअसल, अब उनका साउथ एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन (Lekha Washington) संग वीडियो सामने आया है। इन दोनों को साथ में देख ऐसा लग रहा है जैसे ये दोनों अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर रहे हैं। सामने आए वीडियो में इमरान- लेखा के साथ में पार्टी में एंट्री ले रहे हैं। उनके साथ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए। हाथों में हाथ डाले ये कपल मीडिया के कैमरा में कैप्चर हो गया। इसके अलावा इन्हें एक ही गाड़ी में आते हुए भी देखा गया है।

हाथ थामे आए नजर

ऐसे में अब इनके रिलेशनशिप में होने की खबरें खूब शोर मचा रही हैं। बता दें, ये पहली बार नहीं है जब एक्टर का नाम लेखा से जोड़ा जा रहा हो। इससे पहले भी कई बार इन्हें साथ में स्पॉट किया जा चुका है। इन दोनों केमिस्ट्री अक्सर फैंस का ध्यान खींच लेती है। कभी साथ में आउटिंग्स तो कभी पार्टीज करते हुए इन्हें अक्सर देखा जा रहा है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने मको मिला है।

साथ में किया काम

बता दें, अभी तक इस रूमर्ड कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है। लेकिन इनकी डेटिंग रूमर्स हर तरफ फेल रही है। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि ये दोनों साथ में स्क्रीन भी शेयर कर चुके हैं। डेटिंग से पहले इमरान और लेखा ने फिल्म 'मटरू की बिजली का मन डोला' में साथ काम किया था। वैसे लेखा तमिल और तेलगु फिल्मों में ज्यादा दिखाई देती हैं। दूसरी ओर फैंस अब इन दोनों के अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने का इंतज़ार कर रहे हैं।


Topics: