---विज्ञापन---

Aamir Khan के बेहद करीबी का निधन, सड़क दुर्घटना ने ले ली जान

Aamir Khan Friend Passed Away: आमिर खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक्टर के करीबी दोस्त ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 21, 2024 15:08
Share :
Aamir Khan Friend Passed Away
आमिर खान के दोस्त का निधन

Aamir Khan Friend Passed Away: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) को आज एक बड़ा झटका लगा है। अभी अपनी बेटी आयरा खान (Ira Khan) की शादी की खुशी मनाकर वापिस मुंबई लौटे एक्टर को एक बेहद बुरी खबर मिल गई है। अब उनके किसी बेहद करीबी का निधन हो गया है जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई होगी। एक्टर पर फिलहाल दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और अब वो फौरन अपने घर से निकलकर उस मृत शख्स के परिवार से मिलने पहुंच गए हैं। दरअसल, अब आमिर खान के बेहद करीबी दोस्त महावीर चाड ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

यह भी पढ़ें: Ayodhya मंदिर में झाड़ू लगाने पर Kangana Ranaut ट्रोल, यूजर्स बोले, ‘सनग्लासेस पहन के…’

---विज्ञापन---

सड़क दुर्घटना में दोस्त की मौत

सामने आई जानकारी के मुताबिक एक्टर के दोस्त का निधन सड़क दुर्घटना की वजह से हुआ है। सड़क दुर्घटना से ही महावीर चाड की जान गई है। बता दें, इन दोनों ने फिल्म ‘लगान‘ (Lagaan) में साथ काम किया था। इस ब्लॉक बस्टर फिल्म में आमिर खान जहां एक्टर के रूप में नज़र आए थे तो वहीं महावीर चाड ‘लगान’ में लाइन प्रोड्यूसर के रूप में काम कर चुके थे। इसी फिल्म के सेट पर इन दोनों का याराना हुआ। ऐसे में अब अपने दोस्त की मौत से आमिर खान टूट गए हैं। इनकी दोस्ती दो दशक पुरानी थी, ऐसे में अब उन्होंने एक अच्छे दोस्त का फर्ज निभाने के लिए खास काम किया है।

Aamir Khan Friend Passed Away

आमिर खान के दोस्त का निधन

परिवार से मिलने पहुंचे एक्टर

अब आमिर खान दोस्त की मौत के बाद कच्छ पहुंचे हैं। आज सुबह ही उन्होंने फ्लाइट पकड़ी और वो भुज पहुंचे, जहां जाकर उन्होंने अपने दिवंगत दोस्त के परिवार वालों से मुलाकात की। इस भयानक हादसे के बाद उस परिवार पर क्या बीत रही होगी ये समझते हुए एक्टर कोटाई गांव के इस परिवार को सांत्वना देने गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि हादसे का शिकार हुए अपने दोस्त के परिवार से मिलने के बाद आमिर खान शूटिंग लोकेशन का दोबारा दौरा कर सकते हैं और उसके बार वो घर वापसी की फ्लाइट लेंगे।

---विज्ञापन---

सिनेमा जगत में छाया मातम

अब ये खबर एक्टर पर कहर बनकर टूटी है। सभी लोग अब एक्टर को हिम्मत देते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस खबर के बाहर आते ही मातम पसर गया है। सब लोग इस खबर को सुनकर दुखी नज़र आ रहे हैं। सड़क दुर्घटना से हुई मौत काफी तकलीफ देती है। न सिर्फ जिसके साथ ये हादसा हुआ बल्कि उसके परिवार के सदस्य भी इस हादसे से उभर नहीं पाते। अब उम्मीद है कि महावीर चाड के परिवार को इस मुश्किल वक्त में शक्ति मिलेगी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 21, 2024 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें