TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Achyut Potdar के निधन से इमोशनल हुए Aamir Khan, पोस्ट कर कही ये बात

Aamir Khan on Achyut Potdar Death: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में प्रोफेसर का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन हो गया है।

आमिर खान ने शेयर किया पोस्ट। image credit- social media

Aamir Khan on Achyut Potdar Death: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में प्रोफेसर का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 91 साल की उम्र में अच्युत पोतदार का निधन हो गया। अच्युत पोतदार के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है और उनकी आत्मा की शांत के लिए दुआ कर रहा है। इस बीच अब आमिर खान ने भी उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा है।

आमिर खान ने शेयर किया इमोशनल नोट

दरअसल, आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में आमिर खान की ओर से लिखा गया है कि अच्युत जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, वो एक बहुत कमाल के अभिनेता, एक बेहतरीन इंसान और एक बेहतरीन सहयोगी थे। अच्युत जी, हमें आपकी कमी खलेगी। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

---विज्ञापन---

125 फिल्मों में किया काम

आमिर खान का ये पोस्ट सामने आने के बाद साफ है कि अच्युत पोतदार के निधन का उन्हें भी गहरा दुख पहुंचा है। इसके अलावा अगर अच्युत पोतदार की बात करें तो उन्होंने 125 फिल्मों में काम किया था। हिंदी सिनेमा में उनकी एक अलग पहचान थी और लोगों का उनका काम भी बेहद पसंद आता था। आज उनके निधन से इंडस्ट्री को बड़ी क्षति पहुंची है।

---विज्ञापन---

पॉपुलर फिल्में

अच्युत की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम किया है। उनकी पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में उनकी फिल्म '3 इडियट्स', 'अर्ध सत्य', 'वास्तव', 'दिलवाले', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'परिणीता', 'दबंग' और 'तेजाब' जैसी फिल्में शामिल हैं। अपनी फिल्मों और उनके किरदारों के दम पर अच्युत ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। आज उनके निधन पर हर कोई शोक जाहिर कर रहा है।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से जलमग्न हुआ Amitabh Bachchan का बंगला, ‘प्रतीक्षा’ का वीडियो वायरल


Topics:

---विज्ञापन---