TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Salman Khan के घर पर हुई Ira की मेहंदी सेरेमनी ! कुछ देर में होगी कोर्ट मैरिज

Ira-Nupur Wedding: शादी से पहले आइरा खान का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। शादी से कुछ घंटे पहले आइरा खान को पैपराजी ने मुंबई में स्पॉट भी किया।

image credit: instagram
Ira-Nupur Wedding: आमिर खान के घर आज बेटी की शादी की शहनाई बजने वाली है। इरा खान और नुपुर शिखरे हमेशा-हमेशा के लिए एक होने वाले हैं। शादी के बंधन के चलते दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं। खबर है कि आइरा और नुपूर परिवार वालों की मौजूदगी में मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में रजिस्ट्रार मैरिज होने जा रही है। बता दें कि होने वाली दुल्हन आइरा ने गिफ्ट मिलने वाली रीति को लेकर एक विकल्प चुना है। उन्होंने कहा कि उन्हें दिए जाने वाले गिफ्ट्स के बजाय उनके एनजीओ में दान करें। खबर तो यह भी है कि आइरा खान की मेहंदी सलमान के घर पर हुई है। दोपहर बाद होगी शादी रिपोर्ट्स के अनुसार आइरा खान और नूपुर शिखरे आज मुंबई में अधिकारियों की मौजूदगी में दोपहर 2-4 बजे के बीच ताज एंड्स में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इसके बाद ताज लैंड्स एंड में एक भव्य स्वागत समारोह होगा जिसमें केवल दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, आइरा खान की मेहंदी सेरेमनी सलमान खान के घर पर हुई है। https://www.instagram.com/p/C1oX4foLsCR/ आमिर खान भी देंगे परफॉर्मेंस आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े ने शादी समारोह को लेकर कुछ जानकारी दी है। मीडिया से खास बातचीत के दौरान निखत ने कहा कि परिवार वालों ने आइरा खान और नूपुर शिखरे की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए डांस सीखा है, इसके अलावा आमिर खान ने भी डांस की प्रैक्टिस की है। वहीं शादी में शामिल होने के लिए बनारस, लखनऊ और दिल्ली से परिवार के सदस्य शामिल हुए हैं। इसके अलावा आइरा की मां रीना दत्ता का परिवार दिल्ली और पंजाब से आया है। यह भी पढ़ें: Ira Khan की शादी में होगी ‘नो गिफ्ट पॉलिसी’, मेहमानों के लिए बनाए गए ये खास नियम शादी से कुछ घंटों पहले दिखा ऐसा लुक इसी बीच शादी से पहले आइरा खान का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। शादी से कुछ घंटे पहले आइरा खान को पैपराजी ने मुंबई में स्पॉट भी किया। इस दौरान आमिर की लाडली शॉर्ट स्कर्ट और टी-शर्ट पहने नजर आईं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने कोलापुरी चप्पल पहनी हुई थी और सिर पर ब्राइड टू बी का ग्राउन लगाया हुआ है। इसी लुक के साथ वह सैलून पहुंचीं।


Topics: