---विज्ञापन---

महाराष्ट्रियन रस्मों के साथ Nupur की दुल्हन बनेंगी Ira Khan, दो शहरों में होगा रिसेप्शन

Ira Khan Nupur Shikhre Wedding: रिपोर्ट्स के अनुसार, इरा और नुपुर की शादी का कार्यक्रम बांद्रा के आलीशान ताज लैंड्स एंड होटल में होगा। चलिए दोनों की शादी के बारे में विस्तार से बताते हैं-

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 29, 2023 14:18
Share :
Ira Khan Nupur Shikhre
image credit: instagram

Ira Khan Nupur Shikhre Wedding: आमिर खान के घर में इस वक्त खुशियों का माहौल है। उनकी बेटी इरा खान की शादी होने वाली है और अभिनेता के घर में विवाह की शहनाई बजने वाली है। बता दें कि इरा और नुपुर ने बीते साल सितंबर में इटली में सगाई की थी और इसके बाद आमिर के घर पर उनकी सगाई की छोटी सी पार्टी हुई थी। जिसकी तस्वीरें सामने आईं थी। फोटोज में इरा और नुपुर बहुत प्यारे लग रहे थे। अब दोनों की शादी 3 जनवरी को महाराष्ट्रियन रीति रिवाज से होने जा रही है। तो चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

यहां होगा रिसेप्शन

---विज्ञापन---

आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी इरा खान, नुपुर शिखरे और इरा के पिता आमिर खान इस शादी के लिए काफी एक्साइडेट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इरा और नुपुर की शादी का कार्यक्रम बांद्रा के आलीशान ताज लैंड्स एंड होटल में होगा। इसके बाद आमिर की बेटी ससुराल के लिए विदा हो जाएंगी। फिर 6 और 10 जनवरी को दिल्ली और जयपुर दोनों जगह रिसेप्शन का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें: 50वें बर्थडे पर Twinkle Khanna ने किया अंडरवाटर रोमांस, Akshay Kumar संग किसिंग वीडियो हुआ वायरल

---विज्ञापन---

आमिर के दोस्त भी होंगे शामिल

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार खान परिवार बहुत खुश हैं, क्योंकि उनके घर में बेटी की शादी है और उनके लिए साल की धमाकेदार शुरुआत होगी। खबर है कि बेटी की शादी के लिए आमिर खान कपल को आशीर्वाद देने के लिए अभिनेता अपने बी-टाउन के दोस्तों को फोन करके निमंत्रण दे रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि ज्यादातर सितारे वेकेशन के लिए बाहर गए हुए हैं। ऐसे में जो लोग उनकी शादी का हिस्सा नहीं बन पा रहे है, वह जयपुर में रिसेप्शन का हिस्सा बनेंगे।

रोएंगे आमिर खान

बता दें कि आमिर ने इरा की शादी की जानकारी दी थी, इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं भाई, उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं। परिवार में तो अभी से चर्चा होने लगी है कि आमिर को संभालना उस दिन, क्योंकि मैं बहुत भावुक हूं।’

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Dec 29, 2023 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें