TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

72 Hoorain BO Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर ‘72 हूरें’ का हुआ बुरा हाल, फिल्म ने 5वें दिन किया इतना कलेक्शन

72 Hoorain BO Collection Day 5: फिल्म ’72 हूरें’ (72 Hoorain) अपने रिलीज होने से पहले ही खूब सुर्खियों में रही है। वहीं, अब इस फिल्म को 7 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। साथ ही अब फिल्म ’72 हूरें’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म […]

72 Hoorain BO Collection Day 5
72 Hoorain BO Collection Day 5: फिल्म ’72 हूरें’ (72 Hoorain) अपने रिलीज होने से पहले ही खूब सुर्खियों में रही है। वहीं, अब इस फिल्म को 7 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। साथ ही अब फिल्म ’72 हूरें’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने 5वें दिन कितनी कमाई की है।

72 Hoorain ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘72 हूरें’ ने अपनी रिलीज के 5वें दिन 18 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 1.60 करोड़ हो गई है। यह भी पढ़ें- Kapil Sharma Zwigato Film: ‘ज्विगाटो’ ने ‘ऑस्कर’ में बनाई खास जगह, नंदिता दास ने दिया ऐसा रिएक्शन

फिल्म की बीते चार दिनों की कमाई

साथ ही अगर इस फिल्म के बीते चार दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ‘72 हूरें’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 35 लाख रुपये की कमाई की और दूसरे दिन इस फिल्म ने 45 लाख का कारोबार किया है। तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 47 लाख और चौथे दिन 23 लाख रुपये का बिजनेस किया है।

रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी 72 हूरें

दरअसल, फिल्म 72 हूरें उन फिल्मों में से है, जो रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई। साथ ही उम्मीद की गई कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करेगी, लेकिन फिल्म की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही। इसके बाद वीकेंड से उम्मीद की गई, लेकिन वीकेंड पर भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। अगर इस तरह फिल्म कमाई करेगी तो मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।

फिल्म की कहानी

साथ ही अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो ‘72 हूरें’ में दिखाया गया है कि कैसे मासूमों का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकवाद की दुनिया में धकेला दिया जाता है। इस फिल्म की कहानी उन दो आतंकवादियों के आस-पास घूमती है, जो मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया में बम धमाके को अंजाम देते हैं। दरअसल उन आकतंवादियों का ये मानना होता है कि शहादत देने वालों को जन्नत में ’72 हूरें’ नसीब होती है।

फिल्म के ट्रेलर पर भी मचा था बवाल

इसके साथ ही बता दें कि ये फिल्म 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज की जा चुकी है। वहीं, इस फिल्म के ट्रेलर पर भी काफी बवाल मचा था। अब रिलीज के बाद इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.