Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

70th Filmfare Awards 2025 को शाहरुख खान 17 साल बाद करेंगे होस्ट, जानें कौन-कौन नॉमिनेट?

70th Filmfare Awards 2025: बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अहमदाबाद में हो रहा है. 17 साल बाद शाहरुख खान शो को होस्ट करते दिखाई देने वाले हैं. चलिए जानते हैं इस बार कौन-कौन नॉमिनेटेड है?

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 को शाहरुख खान करेंगे होस्ट

70th Filmfare Awards 2025: बॉलीवुड का सबसे बड़ा जश्न 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 आज यानी 11 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रहा है. अहमदाबाद के ईकेए एरिना में आयोजित होने वाले इस शो में फिल्म इंडस्ट्री के सभी सितारे इस अवॉर्ड्स शो में शिरकत करने वाले हैं. अवॉर्ड्स शो में इस बार चार चांद लगाने के लिए शाहरुख खान शो की होस्टिंग करेंगे. 17 साल बाद शाहरुख खान शो को होस्ट करते दिखाई देंगे. इस खबर से उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

स्टार्स की खास परफॉर्मेंस

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और कृति सेनन खास परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे. इस बार का फिल्मफेयर बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए भी धमाकेदार होने वाला है. नॉमिनेशन लिस्ट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और रवि किशन का नाम भी शामिल है. चलिए जानते हैं इन दोनों के अलावा और कौन-कौन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Filmfare Awards 2025: भोजपुरी स्टार्स ने रचा इतिहास, Pawan Singh और Ravi Kishan को मिला नॉमिनेशन

---विज्ञापन---

फिल्मफेयर अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट

बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड (फीमेल)

  • श्रद्धा कपूर (स्त्री 2)
  • कृति सेनन (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया)
  • तब्बू (क्रू)
  • आलिया भट्ट (जिगरा)
  • यामी गौतम (आर्टिकल 370)
  • करीना कपूर खान (क्रू)

बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल)

  • अक्षय कुमार (सरफिरा)
  • कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन)
  • अजय देवगन (मैदान)
  • अभिषेक बच्चन (आई वॉन्ट टू टॉक)
  • राजकुमार राव (स्त्री 2)
  • ऋतिक रोशन (फाइटर)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल

  • राघव जुयाल (किल)
  • आर माधवन (शैतान)
  • रवि किशन (लापता लेडीज)
  • परेश रावल (सरफिरा)
  • पंकज त्रिपाठी (स्त्री 2)

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल

  • प्रियामणि (आर्टिकल 370)
  • जानकी बोदीवाला (शैतान)
  • अहिल्या बमरू (आई वॉन्ट टू टॉक)
  • माधुरी दीक्षित (भूल भुलैया 3)
  • छाया कदम (लापता लेडीज)

बेस्ट फिल्म

  • लापता लेडीज
  • भूल भुलैया 3
  • स्त्री 2
  • आर्टिकल 370
  • किल

बेस्ट डायरेक्टर

  • निखिल नागेश भट्ट (किल)
  • अनीस बज्मी (भूल भुलैया 3)
  • अमर कौशिक (स्त्री 2)
  • किरण राव (लापता लेडीज)
  • आदित्य सुहास जंभाले (आर्टिकल 370)

बेस्ट प्ले बैक सिंगर (मेल)

  • सोनू निगम (मेरे ढोलना- भूल भुलैया 3)
  • करण औजला (तौबा तौबा- बैड न्यूज)
  • जावेद अली (मिर्जा- मैदान)
  • पवन सिंह (आई नहीं- स्त्री 2)
  • अरिजीत सिंह (सजनी- लापता लेडीज)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)

  • श्रेया घोषाल (धीमे धीमे- लापता लेडीज)
  • रेखा भारद्वाज (निकट- किल)
  • अनुमिता नदेसन (तेनु संग रखना- जिगरा)
  • शिल्पा राव (इश्क जैसा कुछ- फाइटर)
  • मधुबंती बागची (आज की रात- स्त्री 2)

बेस्ट म्यूजिक एल्बम

  • तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (तनिष्क बागची, सचिन-जिगर, मित्राज)
  • लापता लेडीज (राम संपत)
  • बैड न्यूज (प्रेम और हरदीप, रोचक कोहली, लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस, विशाल मिश्रा, करण औजला और अभिजीत श्रीवास्तव)
  • स्त्री 2 (सचिन-जिगर)
  • मैदान (ए आर रहमान)
  • भूल भुलैया 3 (प्रीतम)

बेस्ट डायलॉग

  • कुणाल खेमू (माडगांव एक्सप्रेस)
  • स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
  • निरेन भट्ट (स्त्री 2)
  • रितेश शाह (आई वांट टू टॉक) और (मैदान)

यह भी पढ़ें: Met Gala 2025 में Shahrukh Khan ने बोले ‘तीन शब्द’, ऐसे किया खुद को इंट्रोड्यूज

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर

  • राम संपथ (लापता लेडीज)
  • केतन सोधा (द बकिंघम मर्डर्स) और (किल)
  • एआर रहमान (मैदान)
  • डेनियल बी. जॉर्ज (मेरी क्रिसमस)

बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)

  • द बकिंघम मर्डर्स (हंसल मेहता)
  • मैदान (अमित रविंद्रनाथ शर्मा)
  • लापता लेडीज (किरण राव)
  • मेरी क्रिसमस (श्रीराम राघवन)
  • आई वांट टू टॉक (सुजीत सरकार)


Topics:

---विज्ञापन---