Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Filmfare Awards 2025 में ‘लापता लेडीज’ का जलवा, एक दो नहीं बल्कि 13 कैटेगरी में मिले अवॉर्ड्स

Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का गुजरात के अहमदाबाद में आगाज हुआ, जिसे शाहरुख खान, मनीष पॉल और करण जौहर ने होस्ट किया. इस दौरान विनर्स की लिस्ट में 'लापता लेडीज' का दबदबा देखने के लिए मिला.

Filmfare Awards 2025: लापता लेडीज ने रचा इतिहास

Filmfare Awards 2025 Laapataa Ladies: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का आगाज 11 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ. इस अवॉर्ड शो को शाहरुख खान ने 17 साल बाद होस्ट किया. उनका साथ करण जौहर और मनीष पॉल ने दिया. अक्षय कुमार, अनन्या पांडेय, करण जौहर ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी. इतना ही नहीं, हुमा कुरैशी, कृति सेनन, सान्या मल्होत्रा जैसी एक्ट्रेसेस ने अपने लुक से लाइमलाइट चुराई. वहीं, विनर्स की लिस्ट में कई फिल्मों का बोलबाला देखने के लिए मिला. इसमें किरण राव की 'लापता लेडीज' का जादू कुछ ज्यादा ही चला. फिल्म ने एक दो या फिर तीन नहीं बल्कि 10 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं. चलिए बताते हैं कौन-कौन से सम्मान मिले…

दरअसल, किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में 21 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इस छोटे बजट की फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था और ये रिलीज के बाद महीनों तक ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल थी. फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया था. इसमें ना तो कोई बड़ा स्टार था ना तो ये बड़े बजट की फिल्म थी. अब इसका जलवा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी देखने के लिए मिला. विनर्स की लिस्ट में रवि किशन, नितांशी गोयल जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है, जिसे इस ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Filmfare Awards 2025: 34 साल 750 फिल्में, भोजपुरी स्टार को पहला बार मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड

---विज्ञापन---

'लापता लेडीज' को इन कैटेगरीज में मिले अवॉर्ड्स

बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल- रवि किशन
बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल- छाया कदम
बेस्ट डायलॉग- स्नेहा देसाई
बेस्ट म्यूजिक एलबम- राम संपत
बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- अरिजीत सिंह (सजनी)
बेस्ट डेब्यू फीमेल- नितांशी गोयल
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- राम संपत
बेस्ट कॉस्ट्यूम- दर्शन जालन
बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई
बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स- प्रतिभा रांटा
बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव
बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज

यह भी पढ़ें: बेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट तो बेस्ट एक्टर बने अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन

'लापता लेडीज' को इन 21 कैटेगरी में मिला था नॉमिनेशन

बहरहाल, अगर 'लापता लेडीज' के नॉमिनेशन की बात की जाए तो किरण राव की इस फिल्म को 21 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल, बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट फिल्म, बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स, बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स, बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट म्यूजिक एलबम, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल, बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट डेब्यू मेल और बेस्ट डेब्यू फीमेल जैसी कैटेगरीज शामिल थीं.

यह भी पढ़ें: 70th Filmfare Awards 2025: किसे मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड? पढ़ें पूरी लिस्ट


Topics:

---विज्ञापन---