TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

69th National Film Awards: गंगूबाई के लिए आलिया भट्ट ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

69th National Film Awards: देश के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में शामिल नेशनल फिल्म अवॉर्ड ‘National Film Awards’ के विनर्स की घोषणा हो गई है। इस बार गंगूबाई के लिए आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस और पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड---विज्ञापन--- बेस्ट एक्टर: अल्लू अर्जुन […]

National Film Awards
69th National Film Awards: देश के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में शामिल नेशनल फिल्म अवॉर्ड 'National Film Awards' के विनर्स की घोषणा हो गई है। इस बार गंगूबाई के लिए आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस और पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड
बेस्ट एक्टर: अल्लू अर्जुन ने (पुष्पा) के लिए जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
बेस्ट एक्ट्रेस: आलिया भट्ट को गंगूबाई के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड और कृति सेनन ने Mimi के लिए जीता बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: पल्लवी जोशी ने (द कश्मीर फाइल्स) के लिए जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार
बेस्ट नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन- 'द कश्मीर फाइल्स' ने जीता बेस्ट नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन का अवॉर्ड बेस्ट पॉपुलर फिल्म- RRR ने अपने नाम किया बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड बेस्ट फीचर फिल्म- रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट ने जीता बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा/ RRR ने जीता बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का पुरस्कार
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगुबाई काठियावाड़ी को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का भी अवॉर्ड बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का भी अवॉर्ड बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर- सरदार उधम सिंह की झोली में बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर का भी पुरस्कार बेस्ट एडिटिंग- गंगुबाई काठियावाड़ी को बेस्ट एडिटिंग का भी अवॉर्ड बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सरदार उधम सिंह के खाते में बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का भी अवॉर्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी ने मिमी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर को अपने नाम किया है। बेस्ट चाइल्स आर्टिस्ट- भाविन रबारी ने बेस्ट चाइल्स आर्टिस्ट का पुरस्कार जीता है। बेस्ट डायरेक्शन- निखिल महाजन ने (गोदावरी-द होली वाटर) बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड जीता है।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड: शेरशाह के खाते में ये पुरस्कार

स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह ने स्पेशल जूरी अवॉर्ड का अपने नाम कर लिया है।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड: फीचर फिल्म कैटेगरी

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- RRR (स्टंट कोरियोग्राफर- किंग सोलोमन) ने अपने नाम किया बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR (कोरियोग्राफर- प्रेम रक्षित) ने जीता बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- RRR (स्पेशल इफेक्ट क्रिएटर- वी श्रीनिवास मोहन) ने जीता बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स का अवॉर्ड

नेशनल फिल्म अवॉर्ड:

बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) ने जीता बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड। बेस्ट गुजराती फिल्म- छेल्लो शो (Chhello Show) ने जीता बेस्ट गुजराती फिल्म का पुरस्कार बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली (777 charlie) ने जीता बेस्ट कन्नड़ फिल्म का पुरस्कार बेस्ट मैथिली फिल्म- समांतर (Samantar) ने जीता बेस्ट मैथिली फिल्म का अवॉर्ड बेस्ट मराठी फिल्म- Ekda Kay Zala ने जीता बेस्ट मराठी फिल्म का पुरस्कार बेस्ट मलयालम फिल्म- होम (Home) ने अपने नाम किया बेस्ट मराठी फिल्म का पुरस्कार बेस्ट तमिल फिल्म- Kadaisi Vivasayi ने जीता बेस्ट तमिल फिल्म का अवॉर्ड बेस्ट तेलुगू फिल्म- Uppena ने अपने नाम किया बेस्ट तेलुगू फिल्म का अवॉर्ड

नेशनल फिल्म अवॉर्ड: नॉन फीचर फिल्म

बेस्ट नरेशन वॉइस ओवर आर्टिस्ट- कुलदा कुमार भट्टाचार्य, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- इशान दिवेचा, बेस्ट एडिटिंग- अभरो बनर्जी (इफ मैमेरी सर्वस मी राइट)

नेशनल फिल्म अवॉर्ड: नॉन फीचर स्पेशल मेंशन

बाले बंगारा-अनिरुद्ध जाटेकर, Karuvarai- श्रीकांत देवा, द हीलिंग टच-श्वेता कुमार दास, एक दुआ- राम कमल मुखर्जी


Topics:

---विज्ञापन---