TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

69th Filmfare Awards: डैशिंग अंदाज में नजर आए Ranbir Kapoor, देखें सितारों के लेटेस्ट लुक

Film Fare Awards 2024: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स कुछ देर में शुरू होने वाला है। बॉलीवुड सेलेब्स पूरे जोश के साथ इवेंट में नजर आ रहे हैं, उनका लुक फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

bollywood celebs ta film fare awards ( photo credit-instagram
Film Fare Awards 2024: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े समारोह में से एक 69 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (69th Filmfare Awards) कुछ देर में शुरू होने वाला है। इस बार का समारोह गुजरात में होगा और ये दो दिन तक चलेगा। बता दें, इसे अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना होस्ट करेंगे। इसके प्रीमियर के लिए करण जौहर, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, रणबूर कपूर, आयुष्मान खुराना समेत कई स्टार्स पहुंच गए हैं। इन सेलेब्स का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सारा अली खान को कैजुअल लुक में देखा गया, उन्होंने व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम लुक कैरी किया था। साथ ही रणबीर कपूर भी व्हाइट आउटफिट में बहुत डैशिंग लग रहे हैं। जाह्नवी कपूर ब्लैक आउटफिट में बहुत गॉर्जियस लग रही हैं। साथ ही इस इवेंट में सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन दमदार परफॉर्मेंस देंगे।   जाह्नवी कपूर ने पहना ब्लैक आउटफिट   ये भी पढ़ें-रेड कार्पेट पर विक्की कौशल ने गाया पत्नी कैटरीना का ये गाना 25 कैटेगरी में हुआ नॉमिनेशन नॉमिनेशंस की अगर बात करें तो इस बार 25 कैटेगरी में नॉमिनेशन का ऐलान हुआ है। बात करें बेस्ट फिल्म की तो बेस्ट फिल्म में पठान, जवान, 12 वीं फेल, ओह माइ गॉड 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को नॉमिनेट किया गया है। बेस्ट एक्टर की लिस्ट में एनिमल के लिए रणबीर कपूर को नॉमिनेट किया गया है। साथ ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए रणवीर सिंह, डंकी और जवान के लिए शाहरुख खान, गदर 2 के लिए सनी देओल, सैम बहादुर के लिए विक्की कौशल को नॉमिनेट किया गया है। फिल्म फेयर अवॉर्ड 2023 की अगर बात करें तो पिछले साल आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला और कृति सेनन को मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड मिला, साथ ही बधाई दो में अपने रोल के लिए राजकुमार राव के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।  


Topics:

---विज्ञापन---