TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Filmfare Awards 2023 Winners List: आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस तो राजकुमार राव ने जीता बेस्ट एक्टर का खिताब, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

68th Filmfare Awards 2023 Winners List: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय फिल्म पुरस्कार समारोहों में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 का समापन हो गया है। बीते दिन यानी 27 अप्रैल को 2023 को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बीकेसी, मुंबई में 68वें फिल्मफेयर (68th Filmfare) का आयोजन हुआ।---विज्ञापन--- फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 (Filmfare […]

68th Filmfare Awards 2023 Winners List
68th Filmfare Awards 2023 Winners List: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय फिल्म पुरस्कार समारोहों में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 का समापन हो गया है। बीते दिन यानी 27 अप्रैल को 2023 को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बीकेसी, मुंबई में 68वें फिल्मफेयर (68th Filmfare) का आयोजन हुआ।

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 (Filmfare Awards 2023) के सामरोह की रात आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रेखा, जाह्नवी कपूर, नोरा फतेही, विक्की कौशल और कई अन्य लोगों ने रेड कार्पेट पर स्टाइल में वॉक की। वहीं, इस साल फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स की मेजबानी सलमान खान ने की और मंच पर आयुष्मान खुराना-मनीष पॉल ने भी उनका साथ दिया।
ये भी पढ़ेंः Saif Ali Khan Skip Promotion Of Adipurush: ‘आदिपुरुष’ का प्रमोशन नहीं करेंगे सैफ अली खान! सामने आई ये बड़ी बजह
[caption id="attachment_221960" align="alignnone" ] 68th Filmfare Awards 2023[/caption]

संजय लीला भंसाली ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड 

बता दें कि इस बार फिल्मफेयर की बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब आलिया भट्ट ने जीता है और बेस्ट एक्टर राजकुमार राव को मिला है। वहीं, बेस्ट फिल्म का खिताब 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड संजय लीला भंसाली को मिला है। बेस्ट प्लैबैक सिंगर का अवॉर्ड ब्रह्मास्त्र' के गाने 'केसरिया' के लिए अरिजीत सिंह ने जीता है। वहीं, अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को VFX के लिए भी अवॉर्ड मिला है। [caption id="attachment_221964" align="alignnone" ] 68th Filmfare Awards 2023 Winners List[/caption] 'गंगूबाई' ने 10 कैटेगरी में जीते अवॉर्ड बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 में राजकुमार राव की फिल्म 'बधाई दो' और भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' का खूब दबदबा देखने को मिला है। हर्षवर्धन कुलकर्णी की 'बधाई दो' ने क्रिट‍िक्‍स कैटेगरीज के 6 अवॉर्ड जीते और 'गंगूबाई' ने 10 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं। इसी के साथ अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्‍त्र: पार्ट-1 श‍िवा' ने भी 4 कैटेगरीज में अवॉर्ड जीते हैं। वहीं फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 में प्रेम चोपड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है।

ये है विनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट सपोर्टिंग रोल फॉर मेल- अनिल कपूर, जुग जुग जियो बेस्ट सपोर्टिंग रोल फॉर फीमेल- शीबा चड्ढा, बधाई दो के लिए बेस्ट डायलॉग- प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्षिनी वशिष्ठ, गंगूबाई काठियावाड़ी बेस्ट स्क्रीनप्ले- अक्षत घिल्डियाल, सुमन अधिकारी और हर्षवर्धन कुलकर्णी, बधाई दो बेस्ट कहानी- अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी, बधाई दो बेस्ट डेब्यू, मेल- अंकुश गेदम, झुंड बेस्ट डेब्यू, फीमेल- एंड्रिया केविचुसा, अनेक बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल, वध बेस्ट लीरिक्स- अमिताभ भट्टाचार्य, ब्रह्मास्त्र: भाग एक - शिव सॉन्ग केसरिया बेस्ट प्लेबैक सिंगर, मेल- अरिजीत सिंह, ब्रह्मास्त्र सॉन्ग केसरिया बेस्ट प्लेबैक सिंगर, फीमेल- कविता सेठ, जुग जुग जीयो सॉन्ग रंगिसारी बेस्ट कोरियोग्राफी- गंगूबाई काठियावाड़ी की धोलिदा के लिए कृति महेश बेस्ट कोरियोग्राफी- सुदीप चटर्जी, गंगूबाई काठियावाड़ी बेस्ट एक्शन- परवेज शेख, विक्रम वेधा
ये भी पढ़ेंः Jawan: शाहरुख खान को मिली राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया जवान के लीक वीडियो को हटाने का आदेश !
बता दें कि इस अवार्ड फंक्शन का सेलिब्रिटीज को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 के समारोह में बॉलीवुड के तमाम सितारे ने शिरकत की है।
ये भी पढ़ेंः मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---