TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: कौन हैं 5 ‘कन्फ्यूज्ड’ कंटेस्टेंट्स? 1 महीने बाद भी नहीं आई गेम की समझ

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में 5 ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जिनकी गेम की समझ शून्य है। इन सदस्यों को न सिर्फ बिग बॉस बल्कि दर्शक भी कंफ्यूज बता रहे हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में कुछ कंटेस्टेंट्स गेम खेलने में फेल हो गए हैं। बिग बॉस शुरू हुए एक महीना हो चुका है लेकिन इन कंटेस्टेंट्स को अभी तक कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें क्या करना है। ऐसे में ये घर में कन्फ्यूज्ड कंटेस्टेंट्स बनकर बस इधर-उधर भटकते हुए नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस 5 कन्फ्यूज्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

Shilpa Shirodkar

शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस में इस सीजन की सबसे अनुभवी कंटेस्टेंट हैं। लेकिन शो में उनका अनुभव नजर नहीं आ रहा है। सभी को लगा था कि वो शो में कंटेस्टेंट्स को अपने इशारों पर चलाएंगी, लेकिन शिल्पा तो सबसे ज्यादा कन्फ्यूज्ड दिख रही हैं। अभी तक उन्हें यही समझ नहीं आ रहा कि उनका फेवरेट है कौन? वो नाम तो करण वीर मेहरा का लेती हैं, लेकिन सपोर्ट विवियन डीसेना को करती हैं।

Rajat Dalal

रजत दलाल शो में दिख रहे हैं इस बात पर कोई शक नहीं है। वो कई बार किंग ऑफ द वीक भी बन चुके हैं। उनका घर में और एंटरटेनमेंट में जबरदस्त कंट्रीब्यूशन है। लेकिन जब बात क्लैरिटी की आती है तो रजत अपने आप इस लिस्ट में शामिल हो जाते हैं। अक्सर बिग बॉस भी रजत दलाल की समझदारी का मजाक उड़ाते हुए नजर आते है। एक तरफ वो ईशा को बहन बोलते हैं, दूसरी तरफ उनकी बुराइयां करते हैं और फिर उन्हें ही मनाने पहुंच जाते हैं। रजत अपने रिश्तों को लेकर बेहद कन्फ्यूज्ड हैं।

Sara और Arfeen Khan

सारा और अरफीन खान दोनों ही बेहद कन्फ्यूज्ड हैं। इनका शो में कोई खास योगदान नहीं रहा है। दो पति-पत्नी बस बैठे रहते हैं और कोई कंटेंट नहीं देते। न तो इनकी ज्यादा आवाज आती है और न ही ये ज्यादा दिखाई देते हैं। शायद इनको अभी भी समझ ही नहीं आया है कि गेम खेलना कैसे है? यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सारा ने पार की बेहूदगी की हदें, 5 मौके जहां लो दिखा स्टैंडर्ड

Alice Kaushik

एलिस कौशिक को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी बोला था कि अपने ख्यालों में उलझी रहती हैं और फिर अपने ही दोस्तों से झगड़ा करती हैं। एलिस के पास अगर उनके दोस्त न हो तो न तो उनका ओपिनियन सुनाई देता है और न ही गेम दिखाई देता है। वो बस एक झुंड में आगे बढ़ रही हैं।


Topics:

---विज्ञापन---