TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

श्रीदेवी की मौत के सच ने चौंकाया… 5 एक्ट्रेस जिनकी संदिग्ध हालात में हुई मौत, आज तक नहीं खुला राज

5 Bollywood Celebs Suicide Mysteries: बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया जहां हर कोई जाना चाहता है, लेकिन यहां कब, क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता। ये एक ऐसी इंडस्ट्री है, जिसमें चकाचौंध कूट-कूट कर भरी है। सिनेमाजगत में कई ऐसे कलाकार हैं, जो आए और गुम हो गए। कुछ ऐसे भी लोग ही जिन्होंने मौत […]

5 Bollywood Celebs Suicide Mysteries
5 Bollywood Celebs Suicide Mysteries: बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया जहां हर कोई जाना चाहता है, लेकिन यहां कब, क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता। ये एक ऐसी इंडस्ट्री है, जिसमें चकाचौंध कूट-कूट कर भरी है। सिनेमाजगत में कई ऐसे कलाकार हैं, जो आए और गुम हो गए। कुछ ऐसे भी लोग ही जिन्होंने मौत का गले लगा लिया। हाल ही में बॉलीवुड की ‘चांदनी’ दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत का सच सामने आया है। वहीं, अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन-से पांच कलाकार हैं, जिनकी मौत संदिग्ध हालत में हुई और आज तक इनका राज नहीं खुल पाया। आइए जानते हैं... यह भी पढ़ें-पिंक आउटफिट, प्यारा-सा हेयरबैंड और खुले बाल… Muskan Sharma की तस्वीरें देख दिल हार जाएंगे 

5 एक्ट्रेस जिनकी संदिग्ध हालात में हुई मौत

1. प्रत्युषा बनर्जी

टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी की मौत की मिस्ट्री आज भी उलझी हुई है। साल 2016 में 2 अप्रैल को गोरेगांव स्थित एक्ट्रेस के घर में उनका शव मिला था। हालांकि एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

2. श्रीदेवी

बॉलीवुड की ‘चांदनी’ दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत भी साल 2018 में 24 फरवरी को हुई थी। एक्ट्रेस की मौत से फैंस को बड़ा झटका लगा था। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की मौत होटल के कमरे में बाथटब में डूबने से हुई थी। हालांकि अभी इस पर बोनी कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

3. जिया खान

साल 2013 में अभिनेत्री जिया खान ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। यही वो दिन था जब जिया ने मौत को गले लगाया। एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया गया। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा गया कि जिया की मौत शराब के नशे में खुदकुशी करने से हुई है।

4. परवीन बाबी

साल 2005 में 22 जनवरी के दिन शहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी को शव उनके घर में पाया गया था। हालांकि आज तक उनकी मौत का रहस्य नहीं सुलझा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा गया कि फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग एक्ट्रेस को मारना चाहते थे, लेकिन खबरें ये भी थी कि परवीन को 'पैरानॉइड शिजोफ्रेनिया' है और इस वजह से उन्हें हर चीज से डर लगता था।

5. दिव्या भारती

साल 1993 में 5 अप्रैल का वो दिन था जब दिव्या भारती की मौत हुई। कहा जाता है कि पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरने से एक्ट्रेस की जान गई और उस समय वो महज 19 साल की थी। हालांकि एक्ट्रेस की मौत सुसाइड था या मर्डर ये आज तक पता नहीं चल सका।


Topics:

---विज्ञापन---