TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

ये 5 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ही फैन गर्ल पर हार बैठे दिल, हसीनाओं को छोड़ उन्हीं से रचाई शादी

Actors Married Their Fans: बॉलीवुड के कई एक्टर्स अपनी फैन से शादी कर इतिहास रच चुके हैं। इन सेलेब्स ने शादी के लिए फैन को चुनकर सभी को दंग कर दिया। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किसका नाम शामिल है?

इन सेलेब्स का फैन पर ही आ गया दिल। (Photo Credit- Instagram)

Actors Married Their Fans: बॉलीवुड में अक्सर स्टार्स अपनी टक्कर के सेलेब्स के साथ ही शादी करते हैं। सेलेब्स की लव लाइफ भी कुछ कम दिलचस्प नहीं होती। उनके इश्क के किस्से भी सालों तक लोगों को याद रहते हैं। हालांकि, बॉलीवुड के 5 ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस को छोड़ अपनी फैन से शादी कर सभी को चौंका दिया। फैन की दीवानगी देखकर ये एक्टर्स भी अपना दिल हार बैठे थे। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन कौन-से सेलेब्स शामिल हैं, जिन्होंने अपनी फैन गर्ल से शादी की है?

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के प्यार के चर्चे आज भी जमाने में मशहूर हैं। दोनों ने 9 साल तक डेट किया और इनका रिश्ता लिव-इन तक पहुंच चुका था। बातें कपल की शादी की चल रही थीं और तभी एक्ट्रेस को बॉयफ्रेंड के अफेयर की जानकारी मिल गई। प्रिया रुंचाल नाम की एक लड़की जॉन की फैन हुआ करती थी और वो उन्हीं के जिम में जाया करती थी। दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले और इनका अफेयर शुरू हो गया। जॉन अब्राहम ने प्रिया के लिए बिपाशा को चीट कर दिया और ब्रेकअप के बाद उन्हीं से शादी भी कर ली।

---विज्ञापन---

दिलीप कुमार

दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी तो लगता है भगवान ने ही बनाकर भेजी थी। वो बचपन से ही दिलीप कुमार की फैन थीं और उन्हीं के लिए फिल्मी दुनिया में कदम भी रखा था। हालांकि, दोनों के बीच 22 साल का ऐज गैप था और इसी कारण से दिलीप एक्ट्रेस सायरा बानो से शादी नहीं करना चाहते थे। लेकिन सायरा बानो का प्यार उन्हें शादी के लिए राजी करने को काफी था।

---विज्ञापन---

जितेन्द्र

शोभा कपूर पहले पेशे से एयर होस्टेस हुआ करती थीं। 14 साल की उम्र में वो पहली बार जितेन्द्र से मिलीं और दोनों एक-दूसरे को पसंद कर बैठे थे। शोभा कपूर खुद को जितेन्द्र का फैन बताती थीं। हालांकि, जितेन्द्र की शादी हेमा मालिनी से तय हो गई थी। वो तो धर्मेंद्र ने हेमा और जितेन्द्र को बचा लिया, नहीं तो शोभा की कहानी अधूरी रह जाती।

विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय ने यूं तो ऐश्वर्या राय बच्चन से दिल तुड़वाने के बाद अर्रेंज मैरिज की है। हालांकि, उनकी वाइफ प्रियंका अल्वा जो राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती हैं, वो शादी से पहले उनकी जबरदस्त फैन हुआ करती थीं।

यह भी पढ़ें: पिता को चाहिए था बेटा, हो गई बेटी…, छोड़ आए अनाथालय; 4 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू कर बनीं ‘ट्रेजेडी क्वीन’

कुणाल कपूर

कुणाल कपूर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कुणाल कपूर की एक फैशन शो में नैना बच्चन संग पहली मुलाकात हुई थी। दूसरी मुकालात में दोनों की फ्लाइट की टिकट्स बदल गई थीं। नैना को कुणाल पसंद आ गए थे, तो उन्होंने एक्टर की कई फिल्में देखीं। इसके बाद वो उनसे प्यार करने लगीं और फिर दोनों ने शादी कर ली।


Topics: