---विज्ञापन---

Shamita Shetty को मिला ‘बुड्ढी’ का टैग, भड़की एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड अदाकारा शमिता शेट्टी ट्रोलिंग की वजह से चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर एक महिला ने शमिता की पोस्ट पर कमेंट किया है। 45 साल की उम्र में शादी ना करने की वजह से महिला ने शमिता पर निशाना साधा है। जिसे देखकर शमिता आग बबूला हो गईं हैं और उन्होंने नोट शेयर करते हुए महिला की जमकर क्लास लगाई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 24, 2024 13:52
Share :

Shamita Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी का करियर बड़े पर्दे पर कुछ खास नहीं रहा है। उनकी बहन शिल्पा शेट्टी आज भी सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिव रहती हैं। तो वहीं शमिता पर्दे पर कोई खास छाप छोड़ने में नाकामयाब रहीं हैं। पर्सनल लाइफ में भी शमिता कुंवारी हैं। 45 साल की हो चुकी शमिता (Shamita Shetty) ने आज तक शादी नहीं रचाई है। वैसे को बॉलीवुड कलाकारों में देर से शादी करने का ट्रेंड आम है। मगर शादी ना करने के कारण शमिता को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा है। जिसके चलते गुस्से में आकर शमिता ने ट्रोलर की भी क्लास लगा दी है।

महिला ने किया ट्रोल

---विज्ञापन---

शमिता शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। फैंस भी शमिता के फिगर और फैशन सेंस की काफी तारीफ करते हैं। मगर शमिता की एक पोस्ट पर किसी महिला ने उन्हें शादी ना करने की वजह से ट्रोल कर दिया। महिला ने शमिला की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बुड्ढी शेट्टी ने बिना पति के 50 साल पूरे कर लिए हैं और अभी भी ये कुंवारी है।” यह कमेंट पढ़ने के बाद शमिता आगबबूला हो गईं और उन्होंने नोट शेयर करते हुए महिला को करारा जवाब दिया है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Shamita Shetty (@shamitashetty_official)


शमिता ने दिया जवाब

शमिता ने नोट शेयर करते हुए लिखा कि, “कभी-कभी अपनी मेंटल हेल्थ को सुरक्षित रखने लिए ट्रोलर्स को नजरअंदाज करना बेहतर होता है। ट्रोलर्स अटेंशन के भूखे होते हैं, तो उनकी बातों पर रिएक्शन देने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन कई बार खुद को या दूसरों को बचाने के लिए आपको बोलना पड़ता है। ट्रोलिंग कई बार आपको दुखी कर देती है खासकर जब कोई चुभने वाली बात करता है। इससे बचने के लिए अच्छी चीजों पर ध्यान देना और खुद का ख्याल रखना एकमात्र तरीका है।”

शमिता का रिएक्शन

45 साल की शमिता शेट्टी ने उम्र पर सवाल खड़ी करने वाली महिला को जवाब देते हुए कहा कि, “यह कमेंट देखने के बाद मेरा सबसे पहला रिएक्शन मिक्स था। मैं दुखी और हताश महसूस कर रही थी। मैं हमेशा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पॉजिटिविटी बरकरार रखने के लिए खुशियों से भरपूर चीजें साझा करती हूं। लेकिन खासकर किसी महिला के द्वारा मेरी निजी जिंदगी पर खराब टिप्पणी देखकर मैं अंदर से हिल गई हूं। इसलिए मैंने जवाब देना उचित समझा सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि बाकी महिलाओं के लिए भी।”

शादी करना एकमात्र लक्ष्य नहीं

शमिता ने महिला के कमेंट को हाइलाइट करते हुए लिखा, “मैं इस महिला को जवाब देने का बीड़ा उठाती हूं, जो खुद महिला होकर दूसरी महिला को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है। मिशन अनसक्सेसफुल!!! मेरी जिंदगी का एकमात्र लक्ष्य शादी करना नहीं है। मेरे लिए खुश रहना ज्यादा जरूरी है। मैं आपकी जिंदगी में थोड़ी सकारात्मकता आने की कामना करती हूं। उम्मीद है कि आप दोबारा किसी महिला को नीचा नहीं दिखाएंगी। अगर आपके पास कुछ अच्छा कहने के लिए नहीं है। तो मुंह बंद रखना ज्यादा बेहतर होगा।”

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 24, 2024 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें