---विज्ञापन---

Britney Spears Break Up: 14 महीने में ही टूट गई हॉलिवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स की शादी; Husband ने दी ये धमकी

Britney Spears Break Up, एंटरटेनमेंट डेस्क: अपनी प्राइवेट बातों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली हॉलिवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) एक बार फिर चर्चा में है। ब्रिटनी ने अपने पति सैम असगरी से रिश्ता तोड़ लिया है। बड़ी दिलचस्प बात है कि ब्रिटनी ने महज 14 महीने पहले ही सैम असगरी (Sam Asghari) से […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 17, 2023 12:59
Share :

Britney Spears Break Up, एंटरटेनमेंट डेस्क: अपनी प्राइवेट बातों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली हॉलिवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) एक बार फिर चर्चा में है। ब्रिटनी ने अपने पति सैम असगरी से रिश्ता तोड़ लिया है। बड़ी दिलचस्प बात है कि ब्रिटनी ने महज 14 महीने पहले ही सैम असगरी (Sam Asghari) से शादी की थी और बेहद थोड़े ही समय में दोनों में नौबत तलाक तक भी आन पहुंची। इतना ही नहीं, ब्रिटनी के पति की तरफ से असाधारण जानकारी सार्वजनिक कर देने की धमकी भी दी जा रही है। विदेशी मीडिया के जरिये सामने आई एक तस्वीर से यह अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है, जिसमें वह पहली बार बिना वेडिंग रिंग के नजर आ रही हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि 41 साल की अमेरिकन सिंगर और डांसर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने 5 साल की डेटिंग के बाद जून 2022 में सैम असगरी (Sam Asghari) के साथ तीसरी शादी की थी। 11650 स्कवेयर फीट में एक बंगला बनवाया, जिसकी कीमत 11.8 मिलियन डॉलर थी। अब यह रिश्ता लगभग एक साल में ही टूट गया। हालांकि लगभग 5 महीने पहले मार्च में ही दोनों के बीच दूरिया बढ़ना शुरू हो गई थी, लेकिन अब एक तस्वीर ने इन दोनों की दूरियों को सार्वजनिक रूप दे दिया।

इस तस्वीर के बाद आई बढ़ती दूरियां सामने

 

---विज्ञापन---

जब वह अपने थाउजैंड ओक्स घर के पास एक घुमावदार सड़क पर अपनी लक्जरी गाड़ी में ड्राइव कर रही थी तो तब उनके हाथ को देखकर कुछ अहसास हुआ कि कुछ तो अजीब है। इस तस्वीर में ब्रिटनी को पहली बिना वेडिंग के देखा जा सकता है। इसके बाद उनके उनके पति सैम असगरी के साथ संबंध विच्छेद को लेकर बातें निकलकर आई। टीएमजेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थी कि सैम का किसी और और के साथ मिलना-जुलना चल रहा है, जिसके चलते उनकी अपनी पत्नी ब्रिटनी के साथ दूरिया बढ़ने लग गई हैं।

 

वजह पर अभी ब्रिटनी ने नहीं की कोई टिप्पणी, मगर…

जहां तक वजह की बात है, कहा जा रहा है कि चीटिंग के आरोप लगाने के बाद ब्रिटिनी स्पीयर्स अब पति से अलग हो गई। हालांकि ब्रिटनी ने अभी तक तलाक की खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। दूसरी ओर ब्रिटनी के पति सैम असगरी (Sam Asghari) ने ‘अपूरणीय मतभेदों’ का हवाला देते हुए और 28 जुलाई 2023 को अलगाव की तारीख के रूप में सूचीबद्ध करते हुए बुधवार को आधिकारिक तौर पर तलाक के लिए केस दायर कर दिया।

सैम (Sam) ने तो मीडिया के सामने यहां तक भी कह डाला कि विवाहपूर्ण अनुबंध के चलते, ब्रिटनी को उनके फाइनेंशियल असेट्स पर बहस नहीं करनी होगी, लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है कि सैम ने उन्हें धमकी दी है कि अगर इस पर फिर से बातचीत नहीं हुई तो वो सिंगर की ‘असाधारण रूप से शर्मनाक’ जानकारी को लीक कर देंगे।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Aug 17, 2023 12:59 PM
संबंधित खबरें