TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ना दीपिका ना सलमान खान, 2025 में 2 न्यूकमर्स ने स्टार्स को चटाई धूल, देखिए टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट

2025 Most Popular Indian Stars: IMDB की ओर से इस साल 2025 के मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में टॉप पर दो न्यूकमर्स हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री के स्टार्स तक को धूल चटा दी है.

ये हैं 2025 के टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर स्टार्स

2025 Most Popular Indian Stars: साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव में आ चुका है. साल का आखिरी महीना दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है. ये साल किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा साबित हुए. इसमें कुछ लोग ऐसे भी रहे जिनके लिए ये साल ना अच्छा ना बुरा रहा. ठीक-ठाक रहा. वहीं, कुछ लोग ऐसे रहे, जिनके लिए ये साल कमाल का साबित हुआ. ऐसे में अब IMDB की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें साल 2025 के मोस्ट इंडियन पॉपुलर स्टार्स के बारे में बताया गया है. इसमें टॉप पर दो नए सितारे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री के धुरंधरों को पछाड़ दिया है. चलिए बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन हैं.

अगर आप सोच रहे हैं कि इस लिस्ट में सलमान खान या फिर दीपिका पादुकोण जैसे सितारे हैं. तो ऐसा नहीं है. इस बार अहान पांडेय और अनीत पड्डा का जलवा देखने के लिए मिला है. दोनों स्टार्स की फिल्म 'सैयारा' रिलीज की गई थी. ये इस साल की बहुचर्चित और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी. ऐसे में IMDB की मोस्ट इंडियन पॉपुलर की लिस्ट में एक नंबर पर अहान पांडेय और नंबर दो पर अनीत पड्डा का नाम है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pawan Singh का भोजपुरी ‘धमाका’, तृषाकर मधु संग दिखाई रंगदारी, एक दिन में मिले मिलियन्स व्यूज

---विज्ञापन---

ये हैं 2025 के टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट

  1. अहान पांडेय
  2. अनीत पड्डा
  3. आमिर खान
  4. ईशान खट्टर
  5. लक्ष्य लालवानी
  6. रश्मिका मंदाना
  7. कल्याणी प्रियदर्शन
  8. तृप्ति डिमरी
  9. रुक्मिणी वसंत
  10. ऋषभ शेट्टी

क्यों चर्चा में रहे ये सितारे?

गौरतलब है कि आमिर खान ने इस साल 60वें जन्मदिन के मौके पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैड संग रिश्ते को ऑफिशियल किया और दूसरी वजह उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' रही थी. वहीं, ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' आई थी. लक्ष्य लालवानी, आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए थे. इसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था. रुक्मिणी वसंत और ऋषभ शेट्टी फिल्म 'कांतारा' की वजह से काफी लाइमलाइट में रहे थे. इसके साथ ही रश्मिका मंदाना अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं.

यह भी पढ़ें: 17 साल बाद थिएटर में रिलीज होगी बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म, 3 घंटे 32 मिनट में मिलेगा एक्शन-सस्पेंस का डोज


Topics:

---विज्ञापन---