TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

16 की उम्र में ऑन-स्क्रीन दिए ऐसे इंटीमेट सीन, नाबालिग एक्ट्रेस की बोल्डनेस पर मचा बवाल, सास-बहू सीरियल की मर्यादा हुई भंग

Rimjhim Controversy For Intimate Scene: सास-बहू का सीरियल पूरे भारत में देखा जाता है. इसे हर उम्र का व्यक्ति देखता है. ऐसे में इन घरेलू टीवी सीरियल में इस नाबालिग एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे इंटीमेट सीन्स कर दिए, जिससे हंगामा मच गया. आइए जानते हैं कौन है ये 16 साल की हसीना?

Yashika Sharma intimate scene,

Yashika Sharma Intimate Scene: भारत में हर वर्ग का व्यक्ति सास-बहू के सीरीयल्स देखने का शौकीन है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कई सीरियल्स बच्चे, बड़े, बूढ़े सभी देखते हैं. मगर इस बार उसकी मर्यादा को भंग कर दिया गया. ऐसे घरेलू सीरियल में 16 साल की इस एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन किया, जिस पर बवाल मच गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

यह भी पढ़ें: कौन हैं वो डायरेक्टर? जिनका Salman Khan के साथ बढ़ा विवाद, कोर्ट तक पहुंचा मामला

---विज्ञापन---

किस टीवी शो में हुआ इंटीमेट सीन?

इस समय दंगल टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'रिमझिम - छोटी उम्र बड़ा सफर' खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसकी वजह शो में दिखाए गए इंटीमेट सीन्स हैं, जिन्हें लोगों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया. इस शो में 16 साल की नाबालिग एक्ट्रेस यशिका शर्मा और 24 साल के एक्टर हिमांशु अवस्थी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं, जिनके बीच हुआ इंटीमेट सीन ने लोगों को अनकम्फर्टेबल कर दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर 2’ के बाद ‘घातक 2’ से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएंगे सनी देओल, सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट

क्या था वो इंटीमेट सीन?

'रिमझिम - छोटी उम्र बड़ा सफर' का एक एपिसोड 28 जनवरी, 2026 को आया, जिसमें यशिका का किरदार रिमझिम और हिमांशु का किरदार समीर दिखाया गया. इस सीन में समीर अपना कुर्ता उतारता है, रिमझिम को करीब खींचता है और उसके ब्लाउज की डोरी खुलने पर अपनी कुर्ता से उसे ढकता है. फिर दोनों गले लगते हैं. यह सीन दोनों को रोमांटिक दिखाने की कोशिश थी, लेकिन उम्र के फर्क की वजह से दर्शक नाराज हो गए.

क्या रहा लोगों का रिएक्शन?

इस सीन को देखकर लोग अनकम्फर्टेबल हो गए. उन्हें इस बात से ज्यादा दिक्कत थी कि एक्ट्रेस और एक्टर के बीच उम्र का फासला ज्यादा था. कई लोगों ने कहा कि नाबालिग लड़की के साथ ऐसे सीन दिखाना सही नहीं है. घरेलू सीरियल्स में इस तरह के सीन्स से जनता असहज हो जाती है.

यह भी पढ़ें: गदर 3, हमराज़ 2 कब आएगी? Ameesha Patel ने दिया जवाब, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

'रिमझिम - छोटी उम्र बड़ा सफर' सीरियल के इस इंटीमेट सीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन आए. ये रिएक्शन गुस्से से भरे थे. सोशल मीडिया पर #BanRimjhim जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. रेडिट, इंस्टाग्राम और एक्स पर लोग लिख रहे हैं कि "यह लीगल कैसे हो सकता है?", "नाबालिग को ऐसे सीन में क्यों डाला?", "टीआरपी के लिए बच्चियों का शोषण?" जैसी बातें.

कुछ यूजर्स ने पूछा कि क्या देश में बड़ी उम्र की एक्ट्रेस नहीं मिलतीं? कई लोगों ने चाइल्ड प्रोटेक्शन और एथिकल रिस्पॉन्सिबिलिटी की बात की. दर्शकों का कहना है कि सास-बहू या फैमिली सीरियल में ऐसी मर्यादा टूटना ठीक नहीं.

क्या है शो की कहानी और मकसद?

शो की कहानी एक टीनएज लड़की और बड़े लड़के के प्यार पर आधारित है. मेकर्स इसे "छोटी उम्र बड़ा सफर" कहते हैं, लेकिन विवाद के बाद लोग इसे गलत संदेश देने वाला बता रहे हैं. बता दें कि इस मामले पर अभी तक चैनल या प्रोड्यूसर्स की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. वहीं लोग इस सीन पर हंगामा मचा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मौत के बाद रिलीज…’, खुद का अंत प्लान कर रहे मशहूर एक्टर जैकी चैन? तैयार किया अपना ‘Death Anthem’


Topics:

---विज्ञापन---