TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

14 अप्रैल को रिलीज होगी यशपाल शर्मा की फिल्म छिपकली

मुंबई(Bombay)- राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता यशपाल शर्मा की मचअवेटेड फिलोसॉफिकल थ्रिलर फ़िल्म छिपकली अब 14 अप्रैल को हिसार रोहतक गुड़गाँव कुरूक्षेत्र करनाल अंबाला पंचकूला चंडीगढ़ फ़रीदाबाद ग़ाज़ियाबाद नोएडा जयपुर मुंबई समेत पूरे भारत में 200 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी। टीजर और फिल्म के गाने रिलीज हो चुके हैं जो लोगों […]

Chipkali poster
मुंबई(Bombay)- राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता यशपाल शर्मा की मचअवेटेड फिलोसॉफिकल थ्रिलर फ़िल्म छिपकली अब 14 अप्रैल को हिसार रोहतक गुड़गाँव कुरूक्षेत्र करनाल अंबाला पंचकूला चंडीगढ़ फ़रीदाबाद ग़ाज़ियाबाद नोएडा जयपुर मुंबई समेत पूरे भारत में 200 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी। टीजर और फिल्म के गाने रिलीज हो चुके हैं जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं दर्शक अब बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं । यशपाल शर्मा ने रिलीज की तारीख की घोषणा की मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए यशपाल शर्मा ने बताया की छिपकली फिल्म अब 14 अप्रैल को रिलीज होगी । जिसके बाद दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। छिपकली 14 अप्रैल को पूरे देश मे एक साथ रिलीज की जाएगी। छिपकली बॉलीवुड की एक विशेष फ़िल्म होगी जिसकी चर्चा फिल्मी गलियारों में है।
और पढ़िए - Tera Ki Khayal Song: रिलीज हुआ मलाइका और गुरु रंधावा का म्यूजिक वीडियो, ‘तेरा की ख्याल’ को देखकर बढ़ी फैंस की धड़कनें
[caption id="attachment_200585" align="alignnone" ] Yashpal sharma and maths teacher abhinay sharma[/caption] इस फिल्म के जरिए ऑस्कर तक जायेंगे छिपकली में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया की अगर ज्यूरी मेंबर्स ने अगर भेदभाव नहीं की तो इस फिल्म के जरिए ऑस्कर तक पहुंच सकते हैं । यह एक फ़ॉलोसॉफिकल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है । ये फिल्म प्रसिद्ध लेखक विनोद घोसला की किताब छायाजपॉन पर आधारित है। स्टूडियोग्राफी इंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स व सुआन सिल्वर स्क्रीन द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के निर्माता मीमो व सर्वेश कश्यप हैं। अगर आप सस्पेंस थ्रिल और बेहतरीन इंटरटेनमेंट चाहते हैं तो छिपकली आपके लिए बेहतरीन सिनेमा होगा। परत दर परत खुलने वाली इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट काफी कॉम्प्लेक्स है। फ़िल्म के निर्देशक कौशिक कर हैं।
और पढ़िए - Yentamma Song Released: सलमान खान, राम चरण और वेंकटेश ने एक साथ दिखाया स्वैग, ‘येंतम्मा’ गाना रिलीज
देश के विख्यात मैथ्स टीचर अभिनय शर्मा ने भी क्या प्रमोशन 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म छिपकली का प्रमोशन देश के जाने मैथ्स टीचर ने अपने अभिनय मैथ्स के जरिए प्रमोशन किया है , अभिनय बताते हैं कि फिल्म पढ़ाई पर आधारित है जो छात्र अपने जीवन में सिर्फ पढ़ाई को ही सब कुछ समझते हैं उनको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए । बदलते सिनेमा में ये एक बेहतर फिल्म है ।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.