TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

120 Bahadur Trailer: ‘हमला नहीं, विश्वासघात था…’, 3000 चीनियों से भिड़े थे ‘120 बहादुर’, चीन से लोहा लेते दिखे फरहान अख्तर

120 Bahadur Trailer Released: फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' के ट्रेलर का इंतजार खत्म हो गया है. इसे रिलीज कर दिया गया है. इसमें फरहान अख्तर अपने 120 बहादुरों के साथ चीन से लोहा लेते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें भारत और चीन के बीच एक वॉर होती नजर आ रही है.

'120 बहादुर' का ट्रेलर रिलीज.

120 Bahadur Trailer Out: फरहान अख्तर पिछले काफी समय से फिल्म '120 बहादुर' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस राशि खन्ना लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी 1962 में लड़े गए भारत-चीन युद्ध पर आधारित है, जिसमें 3000 चीनियों से भारत के 120 जवानों ने लोहा लिया था और उन्हें धूल चटाई थी. ऐसे में अब इसका ट्रेलर जारी किया जा चुका है, जिसमें एक्टर मेजर शैतान सिंह के रोल में चीनी सैनिकों से लड़ते दिख रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है.

2 मिनट 48 सेकंड के '120 बहादुर' के ट्रेलर में देखने के लिए मिल रहा है कि फरहान अख्तर, मेजर शैतान सिंह के कैरेक्टर में भारत की एक टुकड़ी को लीड कर रहे हैं. अपने 120 जवानों के साथ वह मर-मिटने के लिए तैयार हैं. इसमें 'बात जमीन नहीं, हमारी सरजमीन की है' जैसे दमदार डायलॉग्स भी सुनने के लिए मिल रहे हैं, जो आपको देशभक्ति के जोश से भर देते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 90s की अक्षय कुमार ये एक्ट्रेस जी रही गुमनाम जिंदगी, फ्लॉप करियर के बाद दुबई में बसाया घर, हिंदू से बनीं मुस्लिम?

---विज्ञापन---

फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' के ट्रेलर की शुरुआत सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज से होती है. वो बताते हैं कि कभी वो दिन थे जब भारत ने चीन को अपना माना था. लेकिन, इसने विश्वासघात किया था. फिल्म में एक डायलॉग भी है, जिसमें कहा जाता है कि ये हमला नहीं, विश्वासघात था. फरहान अख्तर की एंट्री होती है तो सीन और भी कमाल का लगता है. वह चार्ली कंपनी के मेजर होते हैं.

यह भी पढ़ें: जटाधरा मूवी रिव्यू: एक सफर जो आपको विश्वास और रहस्य की दुनिया में ले जाएगा

यहां देखिए फिल्म '120 बहादुर' का ट्रेलर

फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

इसके साथ ही अगर फिल्म '120 बहादुर' की रिलीज डेट और स्टार कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में फरहान अख्तर के साथ ही राशि खन्ना भी अहम रोल में हैं. इस फिल्म से एक नया चेहरा स्पर्श वालिया को इंट्रोड्यूस कराया जा रहा है. इसके अलावा फिल्म में विवान भटेना, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप, साहिब वर्मा, अंकित सिवाच जैसे अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं. वहीं, अगर फिल्म की रिलीज के बारे में बात की जाए तो इसे 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनकी एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: अनुष्का शेट्टी की कितनी है नेटवर्थ? प्रभास संग जुड़ चुका नाम, 44 की उम्र में अभी भी सिंगल हैं ‘देवसेना’


Topics:

---विज्ञापन---