---विज्ञापन---

Sudeep Dutt कौन? जिन्होंने Priyanka Chopra और Nick Jonas के लिए होस्ट की होली पार्टी

Who is Sudeep Dutt: सुदीप दत्त अक्सर प्रियंका और उनकी फैमिली के साथ नजर आते हैं। आखिर कौन हैं सुदीप, जो अक्सर PC और उनके परिवार के साथ देखे जाते हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं कि जब सुदीप एक्ट्रेस और उनकी फैमिली संग नजर आए हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 26, 2024 17:27
Share :
Sudeep Dutt, Priyanka Chopra, Nick Jonas
Sudeep Dutt, Priyanka Chopra, Nick Jonas

Who is Sudeep Dutt: फिलहाल सोशल मीडिया पर हर तरफ बी-टाउन सितारों की होली सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो छाई हुई हैं। एक तरफ जहां कुछ सितारों ने अपने नए घर में होली मनाई तो इस बार ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ इंडिया में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी होली पार्टी की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो आते ही इंटरनेट पर छा गईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देसी गर्ल के लिए होली के पार्टी होस्ट करने वाले सुदीप दत्त कौन हैं? आइए आपको बताते हैं इनके बारे में…

कौन हैं सुदीप दत्त?

सोशल मीडिया पर सुदीप दत्त की खूब चर्चा हो रही है। तो आपको बता दें कि सुदीप दत्त कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा की अच्छी दोस्त तमन्ना दत्त के पति हैं। जी हां, इसके अलावा सुदीप दत्त नोएडा स्थित एक एंटरप्रेन्योर भी हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब सुदीप पीसी या उनकी फैमिली के साथ नजर आए हों। सुदीप को पहले बी कई बार देसी गर्ल और उनके परिवार के साथ देखा जा चुका है। बता दें कि साल 1992 में सुदीप ने बतौर इंजीनियर अपने करियर की शुरुआत की थी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Sudeep Dutt (@sudeepdutt)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

PC ने शेयर की फोटोज

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर होली सेलिब्रेशन की कई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में ना सिर्फ मालती मैरी और निक जोनस बल्कि देसी गर्ल की फैमिली भी नजर आ रही है। फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रियंका और उनके परिवार ने होली पर खूब मस्ती की है। साथ ही मालती की क्यूटनेस भी अलग ही झलक रही है। बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ही प्रियंका अपनी बेटी के साथ इंडिया आई थीं। तब से एक्ट्रेस अभी तक इंडिया में ही हैं।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने कथित बॉयफ्रेंड पर लगाए थे गंभीर आरोप, आसान नहीं थी करियर की शुरुआती राह

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 26, 2024 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें