---विज्ञापन---

Sunny Deol बने Animal के ‘अबरार’, सिर पर ग्लास रखकर Jamal Kudu पर किया डांस, देखें वायरल Video

Sunny Deol: सनी देओल और बॉबी देओल साथ हों और दोनों को लाइम लाइट ना मिले, यह भला कैसे हो सकता है? ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला मुंबई के 'जी सिने अवॉर्ड 2024' में, जहां दोनों देओल ब्रदर्स की मस्ती ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दौरान सनी देओल और बॉबी देओल के 'जमाल कुडू' डांस ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 12, 2024 14:58
Share :

Sunny Deol: सनी देओल और बॉबी देओल का ब्रो-लव किसी से छिपा नहीं है। दोनों भाई एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं। वहीं मस्ती के मामले में भी दोनों सबसे आगे हैं, जिसकी झलक हाल ही में हुए ‘जी सिने अवॉर्ड 2024’ (zee cine awards 2024) में देखी गई है। इस दौरान सनी देओल (Sunny Deol) की शानदार एंट्री ने अवॉर्ड नाइट में चार चांद लगा दिए हैं।

‘जी सिने अवॉर्ड’ में देओल ब्रदर्स की एंट्री

---विज्ञापन---

मुंबई के वर्ली में जी सिने अवॉर्ड 2024 का आयोजन किया गया था। जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान सनी देओल और बॉबी देओल भी अवॉर्ड सेरेमनी में नजर आए। वहीं समारोह के दौरान दोनों की मस्ती ने अवॉर्ड फंक्शन में जान फूंक दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी देओल फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में बॉबी देओल के डांस स्टेप को कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं।

अबरार बने तारा सिंह

फिल्म एनिमल में बॉबी देओल का विलेन अवतार लोगों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म में बॉबी देओल ने अबरार का रोल अदा किया था। अबरार के रूप में बॉबी देओल के ‘जमाल कुडू’ (Jamal Kudu) डांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। ऐसे में सनी देओल ने भी भाई के डांस स्टेप को दोहराने की कोशिश की, तो पूरी अवॉर्ड सेरेमनी में धमाल मच गया।

‘जमाल कुडू’ पर नाचे सनी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, बॉबी देओल स्टेज पर खड़े हैं और हाथों में ग्लास लेकर सभी से ‘जमाल कुडू’ पर डांस करने का इशारा कर रहे हैं। तभी बॉबी फ्रंट रो में बैठे सनी देओल की तरफ देखते हैं और सनी देओल अपनी कुर्सी से उठकर बॉबी की तरफ बढ़ते हैं। वहीं बॉबी भी स्टेज से नीचे उतर कर भाई को गले लगा लेते हैं। जिसके बाद बॉबी सनी के हाथों में ग्लास थमाते हैं और सनी देओल अबरार की स्टाइल में ‘जमाल कुडू’ गाने पर नाचने लगते हैं। सनी को ‘जमाल कुडू’ का सिग्नेचर स्टेप करते देखकर सभी हैरान रह जाते हैं।

फैंस ने दिया रिएक्शन

‘जी सिने अवॉर्ड’ के मंच पर देओल ब्रदर्स की मस्ती देखकर फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘भाई हो तो ऐसा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘धरम जी का परिवार कितना प्यारा है।’ अगले यूजर ने लिखा, ‘इसको लाइक नहीं किया तो क्या किया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लॉर्ड बॉबी वर्सेज तारा सिंह।’ एक फैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘जिस तरह से ये हाथ में शराब लेकर नाच रहे हैं…ये पक्का एक्साइज टैक्स बढ़वा देंगे।’ एक फैन ने कमेंट किया कि, ‘आज से 20 साल पहले किसने सोचा होगा कि सनी और बॉबी देओल 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म देंगे।’

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 12, 2024 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें