---विज्ञापन---

Ambani परिवार के इवेंट में क्यों हुई Salman-Shah Rukh की लड़ाई? Aamir Khan ने ऐसे दिया रिएक्शन

Salman-Shah Rukh Fight: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सेरेमनी में तीनों खान फिर से झगड़ पड़े थे, जिसका वीडियो अब सामने आया है। सलमान और शाहरुख को स्टेज पर बहस करते देखकर आमिर खान ने मजेदार रिएक्शन दिया। वहीं बाद में तीनों खान ने डांस करके पूरा समा बांध दिया था।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 18, 2024 17:34
Share :

Salman-Shah Rukh Fight: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी कई दिनों तक चर्चा में थी। मार्च की शुरुआत में अंबानी परिवार के इस ग्रैंड इवेंट ने काफी सुर्खियां बटोरीं। मगर क्या आप जानते हैं कि इस सेरेमनी में बॉलीवुड के दोनों खान दोबारा भिड़ गए थे। जी हां, सलमान खान और शाहरुख खान की एक बार फिर लड़ाई हो गई थी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है।

गाने को लेकर छिड़ी बहस

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में तीनों खानों का डांस काफी वायरल हुआ था। मगर डांस करने से पहले दोनों खानों में गाने को लेकर बहस हो गई थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान कहते हैं मेरा गाना हुड हुड दबंग बजेगा। तो शाहरुख बोल पड़ते हैं कि तेरा गाना नहीं मेरा बजेगा बेशरम रंग। जिसके जवाब में सलमान ने कहा कि, इतनी शर्मीली शादी में बेशर्मी पर उतर आया।

---विज्ञापन---

आमिर ने करवाया शांत

दोनों खानों की मजाकिया बहस को बंद करवाने के लिए स्टेज पर खड़े आमिर खान भी बीच में बोल पड़ते हैं कि, दोनों खान फिर से लड़ रहे हैं। आमिर ने कहा कि, सलमान और शाहरुख दोबारा लड़ रहे हैं। इतना सुनने के बाद सामने बैठी ऑडियन्स चिल्लाने लगी। तब आमिर ने कहा ना शाहरुख और ना सलमान, बस मेरा गाना बजेगा।

चिट से हुआ फैसला

तीनों खानों की मजेदार बहस के बाद सभी चिट खोलते हैं। जिसमें ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटु नाटु का नाम लिखा है। ऐसे में आमिर, सलमान और शाहरुख नाचो-नाचो गाने पर डांस करते हैं। इसी के साथ तीनों खान अपनी फिल्मों के कुछ गानों पर आइकॉनिक स्टेप्स भी करते दिखाई देते हैं। तीनों को डांस करता देख RRR स्टार राम चरण भी स्टेज पर आकर नाटु-नाटु गाने का सिग्नेचर स्टेप करते हैं। मुकेश अंबानी भी तीनों खान के साथ स्टेज पर नाचते नजर आते हैं।

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन गुजरात के जामनगर में किया गया था। इस ग्रैंड सेरेमनी में विदेशी मेहमानों से लेकर हॉलीवुड हस्तियां भी नजर आई थीं। मगर बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने इस सेरेमनी में चार चांद लगा दिए थे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 18, 2024 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें