---विज्ञापन---

रामचरण ने दबाए उपासना के पैर, लोगों ने कहा बेस्ट हस्बैंड का अवॉर्ड दो

Ramcharan-Upasana Video Got Viral: सोशल मीडिया पर साउथ स्टार रामचरण का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पत्नी उपासना के पैर दबाते नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखते ही लोग रामचरण को बेस्ट हस्बैंड अवॉर्ड का विनर बता रहे हैं।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Mar 2, 2024 15:26
Share :
ramcharan upasana
ramcharan upasana

Ramcharan-Upasana Video Got Viral: साउथ के फेमस सुपर स्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। कपल का ये वीडियो उस समय का है, जब वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए हैदराबाद से जामनगर ट्रैवल कर रहे थे। ये वीडियो उनके प्राइवेट जेट का है, जिसमें बैठे हुए वो पत्नी के पैरों को मसाज करते दिख रहे हैं।

उपासना ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को खुद उपासना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया था। वीडियो में देख सकते हैं कि फ्लाइट में एक तरफ की सीट पर रामचरण बैठे हैं, वहीं दूसरी तरफ की सीट पर उपासना बैठी हैं।

---विज्ञापन---

फ्लाइट में बैठे हुए रामचरण खिड़की के बाहर देखते हुए बड़े ही प्यार से पत्नी के पैरों को मसाज करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उपासना मसाज को एन्जॉय करते हुए सीट पर सोती नजर आ रही हैं।

लोगों ने कहा बेस्ट हस्बैंड का अवॉर्ड दो

उपासना ने जैसे ही ये वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, लोग रामचरण की तारीफ करते हुए कई तरह के कमेंट करना शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने दिल और प्यार वाले इमोजी भेजे।

वहीं एक फैन ने लिखा कपल गोल्स, जबकि दूसरे फैन ने लिखा कि इन्हें ‘बेस्ट हस्बैंड का अवॉर्ड मिलना चाहिए।’

फंक्शन में ब्लैक आउटफिट में ट्विन करते दिखे कपल

मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने भी कपल का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कपल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखें। उपासना ने फंक्शन में स्लिंकी ब्लैक स्कर्ट को ब्लैक टॉप के साथ पेयर किया था। अपने लुक को उन्होंने लाइट ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया था।

वहीं रामचरण भी ब्लैक कलर के फॉर्मल सूट में कमाल के दिख रहे थे।

बिजनेसवुमन हैं रामचरण की पत्नी उपासना

रामचरण और उपासना साउथ के लव कपल्स में से एक हैं। वो एक दूसरे को प्यार जताने और रिस्पेक्ट दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

रामचरण की पत्नी उपासना कामिनेनी एक फेमस बिजनेसवुमन हैं। वो अपोलो ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट हैं। इसके अलावा वो फेमिली हेल्थ प्लान इंश्योरेंस कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। उनकी अकेले की नेटवर्थ 1130 करोड़ है।

 

 

 

HISTORY

Edited By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Mar 02, 2024 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें