TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Ranveer Singh से Orry हुए परेशान! सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मनाती दिखीं Deepika Padukone

Ranveer Singh Orry Viral Video: रणवीर सिंह से हाल में ओरी लगता है नाराज हो गए। अंबानी के फंक्शन अटेंड कर रहे इन दोनों का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में रणवीर सिंह की एक हरकत पर ओरी उनसे चिढ़े- चिढ़े से दिख रहे हैं। अब इनके बीच ऐसा क्या हुआ चलिए ये भी पता लगाते हैं।

रणवीर सिंह और ओरी का बीच क्या हुई परेशानी?
Ranveer Singh Orry Viral Video: ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी (Orry) सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर ही लेते हैं। कभी उनके फोन कवर तो कभी उनका एक्सेंट उन्हें लाइमलाइट में ले आता है। वहीं, अब सेलिब्रिटीज के साथ चिपक-चिपकर फोटोज क्लिक करवाने वाले ओरी का एक वीडियो अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री-वेडिंग सेरेमनी से सामने आया है। बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों के साथ ओरी भी गुजरात के जामनगर पहुंचे हुए हैं। अब वहां से उनका बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) संग एक वीडियो सामने आया है।

रणवीर सिंह से फ्रस्ट्रेट हुए ओरी!

इस वीडियो को देख आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, इस वीडियो में सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी को रणवीर सिंह से चिढ़ते हुए देखा जा सकता है। ओरी को देखकर ऐसा लग रहा है कि रणवीर से तंग आ चुके हैं और उन्हें एक्टर से परेशानी हो रही है। लेकिन अब रणवीर सिंह ने ऐसा भी क्या कर दिया कि ओरी भिनभिना उठे और उन्हें इतनी चिढ़ हो गई कि उनकी फ्रस्ट्रेशन भी कैमरे में कैद हो गई। बता दें, ये पूरा मामला रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से जुड़ा हुआ है। दीपिका की वजह से ही ओरी को रणवीर सिंह पर गुस्सा आया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है। इस खुशी के माहौल में इन सेलेब्स के बीच क्या परेशानी खड़ी हो गई।

आखिर क्या है माजरा?

दरअसल, सोशल मीडिया पर जामनगर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें ओरी को दीपिका पादुकोण के साथ फोटोज क्लिक करवाते हुए देखा जा रहा है। ओरी मॉम टू बी दीपिका पादुकोण संग जमकर पोज दे रहे हैं और उनकी इन स्पेशल फोटोज को क्लिक करने के लिए फोटोग्राफर कोई और नहीं बल्कि खुद दीपिका के हसबैंड यानी रणवीर सिंह बने हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि दीपिका पेशेंस के साथ खड़े होकर ओरी संग पोज दे रही हैं और रणवीर भी अलग-अलग एंगल से इन दोनों की तस्वीरें खींच रहे हैं। ओरी लगातार एक्टर को इंस्ट्रक्शंस देते दिख रहे हैं कि उन्हें कैसी फोटोज चाहिए। यह भी पढ़ें: Surbhi Chandna का रिसेप्शन वीडियो भी हुआ लीक, रोमांटिक मूड में दिखा न्यूली मैरिड कपल

ओरी को पसंद नहीं आई रणवीर की फोटोग्राफी?

वहीं, रणवीर सिंह भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो ओरी की अच्छी से अच्छी तस्वीरें ले सकें। लेकिन ओरी इस वीडियो में उनसे काफी निराश दिख रहे हैं। एक जगह तो वो एक्टर के हाथ से बीच में ही अपना फोन लेने की कोशिश करते भी दिखाई दिए। वीडियो के आखिर में नजर आ रहा है कि रणवीर को छोड़ वो किसी और से अपनी फोटोज क्लिक करवा रहे हैं। अब सिर्फ फोटो के लिए ओरी की इतनी जद्दोजहद देख हर कोई हैरान है। सभी देखना चाहते हैं कि आखिर में दीपिका संग उनकी तस्वीरें कैसी आई हैं।


Topics:

---विज्ञापन---